Government Jobs: दिव्यांग केंद्र के लिए 758 पदों पर भर्तियां, इन 5 केंद्रों को मिलेगा पर्याप्त स्टाफ

Government Jobs in Disabled Centers
X

दिव्यांग केंद्रों में निकली भर्तियां।

Government Jobs: दिल्ली सरकार ने अपने 5 आवासीय केंद्रों में रहने वाले बौद्धिक दिव्यांगजनों की देखभाल के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 758 पदों पर भर्तियां निकालकर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है।

Government Jobs: दिल्ली सरकार ने अपने 5 आवासीय केंद्रों में रहने वाले बौद्धिक दिव्यांगजनों की देखभाल को बेहतर करने के लिए फैसला लेते हुए 758 नए पदों पर भर्तियों के लिए मंजूरी दी है। इसके लिए दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है। जारी किए गए आधिकारिक सर्कुलर में कहा गया है कि सरकार के इस कदम का मकसद है कि रोहिणी के आशा किरण गृह परिसर के साथ ही नरेला, नजफगढ़, दल्लूपुरा और जेल रोड समेत अन्य केंद्रों में रहने वालों के लिए सेवाओं में सुधार करने के साथ ही पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराना है।

सर्कुलर में बताया गया है कि दिल्ली सरकार ने 758 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें से अधीक्षक के लिए दो पदों पर, कल्याण अधिकारियों के 14 पदों पर, मैट्रन या गृहस्वामियों के 16 पदों पर गृहस्वामियों या केयर टेकर के 450 पदों पर नौकरियां निकाली गई हैं। साथ ही 189 कार्यवाहक पदों, 11 रसोइयों के पदों पर, कुक असिस्टेंट के लिए 40 और धोबी के 11 पदों पर नौकरियां निकाली गई हैं।

इस बारे में एक अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि समाज कल्याण विभाग की तरफ से प्रशासनिक कार्यों में सहयोग देने के लिए शिल्प प्रशिक्षकों के लिए 12 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। उच्च श्रेणी लिपिक (वरिष्ठ सहायक) के लिए 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं निम्न श्रेणी लिपिक (कनिष्ठ सहायक) के लिए 5 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

5 आवासीय केंद्रों में रोहिणी के अवंतिका स्थित आशा किरण गृह परिसर है, जिसमें 570 दिव्यांगों के रहने की क्षमता है। जेल रोड स्थित निर्मल छाया स्थित आशा ज्योति गृह में 120 दिव्यांगों के रहने की क्षमता है। नरेला स्थित अटल आशा गृह में 120 दिव्यांगों के रहने की क्षमता है। नजफगढ़ स्थित आशा दीप गृह में 220 दिव्यांगों के रहने की क्षमता है। वहीं दल्लूपुरा स्थित आशा किरण गृह में 54 दिव्यांगों के रहने की ही क्षमता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story