Delhi Government: दिल्ली में शराब को छोड़कर इन दुकानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, पढ़ें पूरा मामला

Shops in Delhi will remain open 24 hours a day except for liquor stores
X

दिल्ली में शराब को छोड़कर 24 घंटे खुलेंगी दुकानें

राजधानी दिल्ली में सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत अब शराब की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को 24 घंटे खोला जा सकेगा।

Delhi Government: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने फैसला किया है कि अब से शहर के अंदर शराब की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी अन्य दुकानें 24 घंटे खुली रह सकेगी। सरकार का मानना है कि इस फैसले से दिल्ली की व्यापारिक गतिविधियों को एक नई गति मिलेगी। इसके अलावा लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही महिलाओं की भागीदारी को भी बढ़ावा मिलेगा।

सीएम रेखा गुप्ता का मानना है कि इस फैसले से छोटे तबके के व्यापारियों को एक राहत महसूस होगी। साथ रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल प्रोसेस को आसान किया गया है। इस फैसले के लागू होने के बाद लोगों को व्यर्थ की कागजी कार्रवाई से राहत मिलेगी। सीएम ने कहा कि सरकार ने यह फैसला श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है।

महिलाओं को मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि रोजगार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नाइट शिफ्ट में काम करने की उन्हें अनुमति दी गई। दिल्ली में महिलाएं गर्मी के समय में 9 बजे से 7 बजे तक और सर्दी के समय में 8 बजे से लेकर 8 बजे तक काम कर सकेंगी। साथ ही कार्यस्थल पर उनकी सुरक्षा ट्रांसपोर्ट और इसके अलावा अन्य सारी सुविधा उपलब्ध कराना अनिवार्य हैं। उन्होंने आगे कहा इन नियमों से महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही उनकी आत्मनिर्भरता और भागीदारी को भी बल मिलेगा।

24X7 खुलेंगी दुकानें

दिल्ली सरकार ने कामकाजी वर्ग और श्रमिकों को राहत देने के लिए यह आवश्यक निर्णय लिया गया हैं। अब लोग राजधानी में अपनी दुकानों को 24 घंटे और 7 दिन खोल सकेंगे। यह नियम शराब की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी में लागू होगा। सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि श्रम कानूनों को भी सरल करने का काम किया गया है। जिसके तहत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ मजदूरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाएगा। इसके तहत दुकानों और कई संस्थाओं पर लगे प्रतिबंधों को हटाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story