DTC Buses: दिल्ली की सड़कों से गायब हुईं 533 बसें, धीमी हुई लोगों की रफ्तार

Cluster Buses
X

क्लस्टर बसें

DTC Buses: दिल्ली सरकार ने DIMTS के तहत चलने वाली 533 क्लस्टर बसों को सड़कों से हटा दिया है। इन बसों के हटने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

DTC Buses: दिल्ली में क्लस्टर बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए टेंशन वाली खबर है। दरअसल, सड़कों से 533 क्लस्टर बसों को हटा दिया गया है। इससे लोगों की रफ्तार पर थोड़ा असर पड़ेगा और उन्हें बस के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली की सड़कों पर DIMTS (Delhi Integrated Multi-Modal Transit System) के तहत चलने वाली 533 बसों को हटा लिया गया है। दिल्ली में वैसे ही बसों की भारी कमी है और ऐसे में दिल्ली सरकार के इस फैसले से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि DIMTS के तहत चलने वाली 533 बसों का परमिट 15 जुलाई को खत्म हो चुका है। इसके कारण इन बसों को चलाने की अनुमति नहीं दी गई।

40 रूटों पर सेवाएं दे रही थीं बसें

बता दें कि वर्तमान समय में DIMTS के पास 3200 बसें हैं। इन बसों के हट जाने के बाद केवल 2700 बसें ही बचेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये बसें सीमापुरी, नजफगढ़ और राजघाट के कैर डिपो से चल रही थीं। ये बसें लगभग 40 रूटों पर सेवाएं दे रही थीं। इन रूटों में कश्मीरी गेट ISBT, उत्तम नगर, द्वारका, कापसहेड़ा, नेहरू प्लेस, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली, के कई इलाके हैं।

इलेक्ट्रिक बसों के लिए बनाई गई जगह

कहा जा रहा है कि जिन बसों को सड़कों से हटाया गया है, वो तकनीकी रूप से अभी चलने लायक हैं। इनके संचालन के लिए दो साल की अवधि बढ़ाई जा सकती थी। इसके बावजूद भी परिवहन विभाग ने इन्हें चलाने की अवधि बढ़ाने की अनुमति नहीं दी। इस फैसले के पीछे की वजह ये भी मानी जा रही है कि दिल्ली सरकार डिपो में और सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए जगह बनाना चाहती है।

जून 2024 में ही लग गई थी रोक

कहा जा रहा है कि इन बसों को पिछले 10 सालों से DIMTS के अंतर्गत चलाया जा रहा था। जून 2024 में दिल्ली की तत्कालीन आम आदमी पार्टी सरकार ने इन बसों के संचालन पर रोक लगा दी थी। इसके बाद बस ऑपरेटर कोर्ट गए और उन्हें इन बसों को चलाने के लिए 15 जुलाई 2025 तक का अस्थाई विस्तार मिल गया। अब ये अवधि खत्म होने के बाद इन बसों को हटा दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story