Delhi Government: दिल्ली के इन पॉश इलाकों में 'मिस्ट स्प्रेयर' लगाएगी सरकार, जानें क्या होगा फायदा?

Delhi Pollution
X

दिल्ली प्रदूषण

Delhi Government: दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए तैयारी कर रही है। इसके लिए पॉश इलाकों में मिस्ट स्प्रेयर लगाए जाएंगे। सर्दियों की शुरुआत से पहले काम पूरा किए जाने की योजना है।

Delhi Government: दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि दिल्ली को प्रदूषण से राहत दिलाई जा सके। अब इसके लिए राजधानी के पॉश इलाकों में 'मिस्ट स्प्रेयर' लगाने की तैयारी चल रही है। दिल्ली सरकार कनॉट प्लेस, खान मार्केट समेत दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर धूल प्रदूषण से निपटने के लिए 'मिस्ट स्प्रेयर' लगाने की योजना बना रही है। ये मिस्ट स्प्रेयर बिजली के खंभों पर लगाए जाएंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए खास तैयारी कर रही है। इसके लिए एक पहल शुरू की जा रही है। इसके तहत 24 सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मिस्ट स्प्रेयर लगाए जाएंगे। इस काम के लिए 19 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत लगने वाली है। इस परियोजना को तीन चरणों में लागू किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, परियोजना के पहले चरण में धूल से निपटने के लिए सरकार की निकाय एजेंसी बाराखंभा रोड, फिरोजशाह रोड, सिकंदरा रोड, समेत 10 प्रमुख सड़कों पर 'मिस्टिंग सिस्टम' लगाए जाएंगे। पहले चरण में सबसे लंबे रास्तों में मंदिर मार्ग, तिलक मार्ग और सुब्रमण्यम भारती मार्ग शामिल है।

परियोजना के दूसरे चरण में अशोक रोड, शाहजहां रोड, अरबिंदो मार्ग, मदर टेरेसा क्रीसेंट समेत 14 सड़कों को शामिल किया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 'दिल्ली के कई इलाकों में मिस्ट स्प्रेयर लगाए जाने वाले हैं। आने वाले 3-4 महीनों में यानी सर्दियों की शुरुआत से पहले इस परियोजना को पूरा करने की योजना है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को पालन करते हुए दिल्ली के निवासियों के लिए जहरीले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। प्रदूषण के मामले में सभी चिन्हित हॉटस्पॉट में काम करने के निर्देश दे दिए गए हैं।'

प्रदूषण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में टीमें 24X7 जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं। सरकार का हर कदम असरदार साबित हो रहा है। जुलाई के महीने में 31 दिनों में से 29 दिन प्रदूषण स्तर 'गुड' या संतोषजनक श्रेणी में रहा है। ये केवल मौसम के कारण नहीं बल्कि तकनीका योजनाओं को लागू करने का भी नतीजा है। हमने ऐसे सिस्टम बनाए हैं जो पूरे साल काम करते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए कई काम कर रही है, जैसे-

  • वन महोत्सव के जरिए हरियाली बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
  • ऑटोमेटिक मिस्टिंग मशीन लगाई जा रही हैं।
  • मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग का काम हो रहा है।
  • कचरे के पहाड़ हटाने के लिए बायो माइनिंग तक काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली का एक्यूआई 59 है और ज्यादातर हॉटस्पॉट भी 'गुड' या 'संतोषजनक' श्रेणी में हैं। ये तो बस शुरुआत है। आने वाले दिनों में दिल्ली के लोग भी साफ हवा में सांस लेंगे और उन्हें प्रदूषण की मार नहीं झेलनी पड़ेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story