Sheeshmahal: शीशमहल को लेकर दिल्ली सरकार का प्लान, पर्यावरण मंत्री बोले- बन सकता है 5 स्टार होटल

Manjinder Singh Sirsa on Sheeshmahal
X

शीशमहल पर बोले मनजिंदर सिंह सिरसा।

Sheeshmahal: दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि अरविंद केजरीवाल के शीशमहल को 5 स्टार होटल बनाया जा सकता है।

Sheeshmahal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल के आवास शीशमहल की चर्चा जोरों पर थी। कहा गया कि अरविंद केजरीवाल ने इस आलीशान महल में करोड़ों के पर्दे लगवाए। लाखों का टॉयलेट बनवाया, जिसमें सोने की परत वाली टॉयलेट सीट थीं। करोड़ों का जिम बनाया गया और पता नहीं क्या-क्या?

चुनाव के दौरान बीजेपी ने इस मुद्दे को लपका और आम आदमी पार्टी को सत्ता से आउट कर दिया। बीजेपी ने शीशमहल का वीडियो शूट किया और अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर आम आदमी पार्टी पर एक के बाद एक सवाल उठाए। इस दौरान कहा गया कि शीशमहल को आम जनता के देखने के लिए शुरू किया जाएगा। हालांकि बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद अब तक इस बात का फैसला नहीं हुआ है कि आखिर इस शीशमहल का क्या किया जाएगा?

हाल ही में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि शीशमहल में 5 स्टार होटल भी बनाया जा सकता है। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शीशमहल का अध्ययन कर इस बात का फैसला लेगी कि इसमें क्या बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि एक तो इसका नाम ही ऐसा ही 'शीशमहल', इसका क्या ही किया जा सकता है। इसको 5 स्टार होटल ही बनाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार उसकी स्टडी कर रहे हैं कि शीशमहल का क्या करें?

उन्होंने कहा कि हम सोच रहे हैं कि इसे म्यूजियम बना दें, लोग टिकट खरीदकर आएं और शीशमहल को देखें। इसके बाद मनजिंदर सिंह सिरसा से पूछा गया कि अब शीशमहल के फोटो और वीडियो नहीं आ रहे, चुनाव से पहले तो काफी आते थे। इस पर सिरसा ने जवाब दिया कि मैं स्विमिंग पूल के बारे में तो नहीं जानता, लेकिन ये बता सकता हूं कि उस महल में क्या-क्या है? सिरसा ने कहा कि शीशमहल में 1.25 करोड़ रुपए की टॉयलेट सीट लगाई गई हैं, ऐसे 12 टॉयलेट हैं। 10-10 लाख रुपए की कीमत वाले पर्दे लगाए गए हैं, जो रिमोट से चलते हैं।

सीएम आवास को लेकर सिरसा ने कहा कि रेखा गुप्ता के बंगलों की मरम्मत में 50 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। जहां सीएम रेखा गुप्ता रहने जा रही हैं, वे पहले एलजी वीके सक्सेना के स्टाफ के घर हुआ करते थे। आम आदमी पार्टी ने इसे मायामहल बना दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story