Pension Scheme: दिल्ली सरकार 50 हजार बुजुर्गों को पेंशन स्कीम से करेगी कनेक्ट, इस पोर्टल से करना होगा आवेदन

Delhi News Hindi
X

दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों के लिए लिया अहम फैसला। 

Pension Scheme: दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को पेंशन योजना से जोड़ने का फैसला किया है। सरकार ने आवेदन के लिए पोर्टल भी जारी कर दिया है।

Pension Scheme: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार बुधवार (17 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बुजुर्गों के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार करीब 50,000 बुजुर्गों को पेंशन योजना से कनेक्ट करेगी, जिससे उनकी आर्थिक रूप से मदद हो सके।

योजना को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस पेंशन योजना की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन बुजर्गों के लिए लिया गया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। सरकार ने इस पेंशन योजना के लिए करीब 149 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से होगा आवेदन
जानकारी के मुताबिक, योग्य वरिष्ठ नागरिक ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने सभी योग्य वरिष्ठ नागरिकों और उनके परिवारों को जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाने के लिए कहा है, क्योंकि लाभार्थियों का चयन 'पहले आओ और पहले पाओ' के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि अगर लाभार्थियों की संख्या बढ़ती है, तो सरकार बिना किसी देरी के एक्स्ट्रा बजट देगी।

बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर- सीएम रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी बुजुर्ग अकेला या असहाय महसूस न करें। नई पेंशन योजना से हजारों परिवारों को आर्थिक सहायता मिलेगी। सीएम ने सभी योग्य वरिष्ठ नागरिकों और उनके परिवारों से समय पर आवेदन करने की अपील करते हुए कहा कि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि बुजुर्ग गरिमा और सम्मान के साथ जीवन बिताएं।

पेंशन में हुई बढ़ोतरी
बता दें कि दिल्ली में पहले वृद्धावस्था पेंशन 2000 से 2500 रुपये मिलती थी। मार्च महीने में इसमें 500 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। पहले 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2000 रुपये पेंशन दी जाती थी, अब इसे बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह जिन बुजुर्गों की उम्र 69 साल से ज्यादा है उनकी पेंशन 3000 रुपये कर दी गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story