दिल्ली सरकार की नई पहल: स्मार्ट होंगे स्कूल, मिलेगी फ्री कोचिंग

Delhi Education: दिल्ली सरकार ने 100 दिन पूरे होने पर शिक्षा के क्षेत्र में कई नीतिगत फैसले लेने की बात कही है। सरकार का उद्देश्य है कि दिल्ली शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े। दिल्ली के हर स्कूल को स्मार्ट बनाया जाए, छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलें, बेहतर भवन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकें। हर छात्र को डिजिटल टूल्स और तकनीकी साधनों के जरिए पढ़ाई का मौका मिल सके। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग देने की भी तैयारी है।
सरकार का कहना है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और सुविधाजनक शिक्षा दी जाएगी। बच्चे जब स्कूल से कॉलेज जाएं, तो उन्हें अपनी रुचि के अनुसार, कोर्स करने की आजादी मिले। कहा जा रहा है कि दिल्ली के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। इससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भी बराबरी का मौका मिल सकेगा।
दिल्ली सरकार का कहना है कि ऐसे कई छात्र हैं, जो किसी कारण कॉलेज नहीं जा पाते, दिल्ली सरकार ने ऐसे छात्रों को नजरअंदाज नहीं किया है। ऐसे छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं, ताकि वे दूसरे बच्चों से पीछे न छूट जाएं। सरकार का मानना है कि शिक्षा किसी अवसर की मोहताज नहीं होनी चाहिए।
बच्चों की आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए। सरकार ऐसे बच्चों का समर्थन करेगी, जो सीखना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार ने अपने बजट में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के लिए विशेष प्रावधान किए हैं। जिसका लक्ष्य है कि शिक्षा के हर स्तर पर बच्चों को अच्छी सुविधाएं और संसाधन दिए जा सकें।
बता दें कि आज दिल्ली सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए। इस दौरान शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने प्रतिभाशाली छात्रों (सीबीएसई 2025 परीक्षाओं के), उनके माता-पिता को सम्मानित किया और उन्हें टैबलेट दिए। पिछली सरकार इन छात्रों और अभिभावकों के साथ सिर्फ फोटो खिंचवाती थी। इसी कारण दिल्ली की जनता ने उन्हें नकार दिया।
