Delhi Government: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, शहर में बदली जाएगी 7 हजार किलोमीटर लंबी पाइपलाइन

दिल्ली सरकार ऐलान दिल्ली में बदलोगी 7 हजार किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइन
Delhi Government: राजधानी दिल्ली में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान सदन में बोलते हुए जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार शहर में 24 घंटे पानी लाने की योजना पर काम कर रही है और इसके लिए 7 हजार किलोमीटर लंबी पुरानी पाइप लाइन को बदला जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार और जल बोर्ड केंद्र सरकार हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबंध है।
जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस दौरान कहा कि कई सदस्यों ने उन्हें शिकायत दी है कि उनके क्षेत्र में पानी की समस्या है। इसके अलावा कई जगहों से गंदे पानी की शिकायत भी आई है। पिछली सरकारों ने लापरवाही की थी लेकिन अब हम उन सभी समस्याओं का समाधान खोज रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें विरासत में एक कमजोर ढांचा मिला है। राजधानी में 40 फीसदी पाइपलाइन तो ऐसी है जो 30 साल से भी ज्यादा पुरानी है और यही वजह है कि इसके चलते शहर में गंदे पानी और पानी के लीकेज की समस्या बनी रहती है। कई दशकों से सीवेज यमुना में जा रहा था लेकिन पिछली सरकारों ने उन पर कोई काम नहीं किया और हम इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रहे हैं।
दिल्ली में पानी की पाइप लाइन पिछले कई सालों से लापरवाही के चलते जर्जर हो चुकी है। दिल्ली में कुल 16 हजार किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछी हुई है, जिसमें से लगभग 5200 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन 30 साल से भी ज्यादा समय से पुरानी है। इसके अलावा 2700 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन ऐसी है जो 20 साल पुरानी है। इस वजह से शहर में जल रिसाव और प्रदूषित पानी की समस्या बनी रहती है।़
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि हमने इस योजना को 6 जोनों में विभाजित किया है और जो पुरानी डीपीआर बनी थी जिसमें हमने कंसल्टेंट की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत 4200 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बदलेगी, 54 नए यूजीआर बनेंगे और 1340 नए डीएमए को बनाया जाएगा। इन सभी कामों का एकमात्र उद्देश्य शहर में पानी को 24x7 लोगों के घरों तक पहुंचाना है। इन कामों से आने वाले 2 से 3 सालों में दिल्ली की 16 हजार किलोमीटर लंबी पाइप लाइन में से 7000 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन को बदल दिया जाएगा।
