Delhi Government: दिल्ली में दिव्यांगों को मिलेगी आर्थिक सहायता, सरकार जल्द लॉन्च करेगी पोर्टल

दिल्ली सरकार दिव्यांगों के लिए लॉन्च करेगी पोर्टल।
Delhi Government: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार की तरफ से गंभीर रूप से दिव्यांगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि सरकार दिव्यांगों के लिए हर महीन 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता योजना शुरू कर रही है। इस योजना का लाभ केवल प्रमाणपत्र पर नहीं, बल्कि मेडिकल असेसमेंट और स्कोरिंग के आधार पर मिलेगा, जिससे जरूरतमंदों की मदद हो सकेगी।
इस राशि का इस्तेमाल इलाज, थेरेपी और सहायक उपकरणों के लिए किया जा सकेगा। वहीं योजना को लेकर सरकार का सोशल वेलफेयर विभाग इसी महीने से पर्सन्स विद बेंचमार्क डिसेबिलिटीज (PWBD) जैसे दिव्यांगों के लिए 6 हजार रुपए हर महीने की सहायता योजना के लिए आवेदन ओपन करेगी।
इस सुविधा का लाभ हाई सपोर्ट, यानी ज्यादा देखभाल की जरूरत वाले दिव्यांगों को मिलेगा। इसे लेकर सरकार ऑनलाइन पोर्टल भी तैयार करने किया गया है। पोर्टल को लॉन्च करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत सहायता केवल प्रमाणपत्र के आधार पर नहीं, बल्कि मेडिकल असेसमेंट और स्कोरिंग सिस्टम के माध्यम से तय होगा। यानी किसे कितनी मदद की जरूरत है, इसका फैसला डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा। संभावना है कि हर महीने 6 हजार सहायता राशि देने की योजना के लिए आवेदन इसी महीने से शुरू हो जाएंगे।
योजना का क्या उद्देश्य है ?
योजना का उद्देश्य ऐसे दिव्यांगों को राहत देना है, जिनकी रोजाना कील जिंदगी में केयरगिवर, इलाज या थेरेपी पर ज्यादा खर्च होता है। इस राशि को मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग, मेडिकल ट्रीटमेंट, फिजियोथेरेपी, स्पीच या ऑक्युपेशनल थेरेपी, सहायक उपकरण और दूसरी जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
सामाजिक कल्याण मंत्रालय का कहना है कि योजना का मकसद जरूरतमंदों की पहचान एक समान और पारदर्शी तरीके से करना है। इसे लेकर मेडिकल बोर्ड भी आवेदकों का विस्तार से मूल्यांकन करेगा, जिसमें रोजमर्रा के काम का आकलन भी किया जाएगा। सरकार की इस योजना से दिव्यांगों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
