Ayushman Arogya Mandir: दिल्लीवासियों के लिए गुड न्यूज, सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू किए 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर
दिल्ली में 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू।
Delhi Ayushman Arogya Mandir: दिल्लीवासियों को अब राजधानी में बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से आज 14 जनवरी बुधवार से 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किए गए हैं। इन आरोग्य मंदिरों के शुरू हो जाने से खासतौर पर गरीब, मध्यम वर्ग और झुग्गी-बस्ती में रहने वाले लोगों को अपने घर के पास बेहतर इलाज की सुविधा मिल जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज पश्चिमी दिल्ली के नांगल राया इलाके में नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी नागरिकों को समय पर और मुफ्त इलाज मिल सके।
इसके अलावा दिल्ली सरकार के अन्य कैबिनेट मंत्री और विधायक भी अपनी-अपनी विधानसभाओं में आरोग्य मंदिरों के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। खासतौर से सभी 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को एक ही समय पर रिमोट दबाकर सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू किया।
दिल्ली में पहले से 238 आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में 238 आयुष्मान आरोग्य मंदिर चल रहे थे। 81 और नए आरोग्य मंदिर जुड़ जाने के बाद राजधानी में इसकी संख्या बढ़कर 319 हो गई है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में राजधानी में 1100 से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर होंगे, ताकि इन मंदिरों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। सरकार का कहना है कि इन मंदिरों में फ्री इलाज, जरूरी दवाएं और डायग्नोस्टिक जांच की सुविधा दी जाएगी, जिनमें ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, बीपी जांच जैसी बुनियादी चीजें शामिल हैं।
इसके अलावा महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। समय के अनुसार सीनियर और सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर भी इन केंद्रो पर मरीजों का इलाज करेंगे। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों को बेहतर और मजबूत इलाज की सुविधाएं देना है। दिल्ली में इन केंद्रों के शुरू हो जाने से अस्पतालों पर भी दबाव कम होगा, समय पर लोगों को इलाज मिल सकेगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
