Delhi Roads: 4 महीने में चकाचक हो जाएंगी दिल्ली की 400 किमी सड़कें, टेंडर जारी

Delhi News Hindi
X

दिल्ली की 9 सड़कों को फिर से बनाया जाएगा।

दिल्ली सरकार केंद्र की मदद से लगभग 400 किलोमीटर सड़कों को दुरुस्त करने की तैयारी कर रही है। इन्हें मार्च तक सही करने की योजना बनाई गई है।

Delhi Roads: दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में सरकार बड़ा कदम उठा रही है। सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर है। सीएम रेखा गुप्ता की सरकार ने 402 किलोमीटर की सड़क को दुरुस्त करने और उन्हें चकाचक बनाने का टार्गेट सेट कर दिया है। इसके लिए डेडलाइन भी सेट कर दी गई है।

बता दें कि दिल्ली की सड़कों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। इन सड़कों को दुरुस्त करने का काम केंद्रीय सड़क निधि और राज्य सरकार दोनों की फंडिंग से पूरा किया जाएगा। हाल ही में दिल्ली सरकार की तरफ से जानकारी दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के मिशन का नेतृत्व लोक निर्माण विभाग (PWD) कर रहा है। PWD का फोकस है कि इंजीनियरिंग मानकों पर आधारित सड़कें बनाई जाएं और सड़कों पर लगने वाले जाम को कम किया जा सके। इस योजना के तहत कुल 402 किलोमीटर लंबी सड़कें मौजूद हैं। इनमें से लगभग 301.91 किलोमीटर सड़कें केंद्र के तहत आती हैं। वहीं लगभग 100.95 किलोमीटर राज्य फंड के अंतर्गत आती हैं।

CRF के तहत इन रोड को किया जाएगा सही

इनमें वजीराबाद ईस्टर्न एप्रोच रोड, रोड नंबर 68, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, ओल्ड जीटी रोड अपग्रेडेशन, रोड नंबर 59, लोनी बॉर्डर, नरेला–अलीपुर रोड सुदृढ़ीकरण, भजनपुरा–यमुना विहार मुख्य सड़क, सीलमपुर–शास्त्री पार्क कॉरिडोर, करावल नगर रोड (इंप्रूवमेंट सेक्शन) शामिल है। जानकारी के अनुसार, ये सभी सड़कें सीआरएफ के तहत आती हैं। इन सड़कों पर हैवी ट्रैफिक लोड है। इनके लिए कई सड़क परियोजनाओं के टेंडर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इनको सही करने के लिए डेडलाइन भी तय कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार, इन सड़कों को फरवरी-मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

राज्य सरकार की ये सड़कें होंगी दुरुस्त

वहीं राज्य फंडेड सड़क परियोजनाओं में बिपिन चंद्र पाल मार्ग से सीआर पार्क, काली मंदिर रोड, साउथ ईस्ट दिल्ली, राजोकरी-NH48 सर्विस लेन कॉरिडोर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी लिंक रोड, मंदिर मार्ग–करोल बाग, खेल गांव मार्ग, शेख सराय–पंचशील रोड, प्रेस एन्क्लेव रोड, सूरजकुंड रोड समेत कई रोड शामिल हैं। इनका काम भी जल्द पूरा किया जाएगा। कम समय में काम पूरा करने के लिए PWD ने कई उपाय अपनाए हैं।

रियल-टाइम फील्ड मॉनिटरिंग टीमें तैनात की जाएंगी, जो निर्माण कार्य पर ध्यान देंगी। अपग्रेडेड PWD स्पेसिफिकेशन्स का पालन किया जाएगा। सड़क कार्यों के साथ ड्रेनेज और फुटपाथ का अपग्रेडेशन और फास्ट टेंडरिंग जैसे उपाय किए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story