Corona Deaths: कोरोना महामारी में मारे गए लोगों के परिवारों को अब मिलेगा मुआवजा? CM ने बनाई GOM कमेटी

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता
Covid Death Compensation to Family: दिल्ली सरकार की ओर से एक बड़ी पहल की गई है। राजधानी में कोरोना महामारी के दौरान कोविड–19 के संक्रमण से मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने GOM यानी मंत्रियों के समूह का गठन किया है, जो कोरोना की वजह से अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों को लंबित मुआवजा देने पर विचार करेगी।
सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया था।
जून के पहले हफ्ते में होगी कमेटी की बैठक
सरकार की ओर से बनाए गए मंत्री समूह द्वारा कोरोना में हुई मौतों के मामलों की जांच की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि जून के पहले हफ्ते में इस कमेटी की बैठक होगी। अधिकारी ने कहा कि पिछली सरकार (AAP) के दौरान एक मंत्री समूह था, जो इस तरह के मामलों की जांच करता था, लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के बाद फिर से नए मंत्री समूह का गठन किया गया है। जून में होने वाली बैठक में स्वास्थ्य, राजस्व और अन्य विभागों के प्रतिनिधि कमेटी के सामने मामले पेश करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के अंदर कोविड-19 संक्रमण की वजह से करीब 26,700 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, इससे पहले दिल्ली विधानसभा में CM रेखा गुप्ता ने विपक्ष पर आरोप लगाया था कि पिछली सरकार ने मुआवजा देने की योजना के प्रचार के लिए 17 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे, लेकिन सिर्फ 97 परिवारों को मुआवजा दिया गया था।
2021 में शुरू की गई थी योजना
बता दें कि साल 2021 में पिछली सरकार (AAP) ने कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए मुआवजा की घोषणा की थी। इसके लिए 'सीएम कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' शुरू की गई थी। इसके तहत कोरोना की वजह से किसी सदस्य को खोने वाले परिवार को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया गया था।
इसके अलावा यदि मृतक अपने घर का इकलौता कमाने वाला था, तो उसके परिवार को हर महीने 2,500 रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि देने की घोषणा की गई थी। दिल्ली आपदा प्रतिक्रिया कोष (DDRF) की ओर से भी ऐसे परिवारों को 50 हजार रुपए की एकमुश्त अनुग्रह सहायता राशि भी मिलती है।
