Delhi Government: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 11 की जगह दिल्ली में होंगे 13 जिले, बदलेगा राजधानी का नक्शा

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला बढ़ेगी जिलों की संख्या
Delhi Government: दिल्ली सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राजधानी में 11 की जगह 13 जिलें बनाने की मंजूरी दे दी है। यह लबदलाव 12 एमसीडी जोन, एनडीएमसी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के साथ पूरी तरह मेल खाएगा। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य बेहतर प्रशासनिक सुविधाएं देना और लोगों तक सरकारी सेवाओं को आसानी से पहुंचाना है। इस बड़े फैसले से सालों से चला आ रहा रेवेन्यू जिलों और एमसीडी जोन के बीच अधिकार क्षेत्र का कन्फ्यूजन खत्म हो जाएगा। इसके तहत सब डिवीजन की संख्या 33 से बढ़ाकर 39 कर दी गई है। इसके साथ ही सब रजिस्ट्रार ऑफिस की संख्या जहां पहले 22 थी अब उन्हें 39 कर दिया गया है।
इन सभी जिलें में लोगों को एक ही जगह सारी सुबिधाएं मिलेंगी, जिसके लिए मिनी सेक्रेटेरिएट को बनाया जाएगा। वहीं इस योजना को लागू करने के लिए 15 दिनों के अंदर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। यह दिसंबर 2025 में ही पूरी तरह से लागू हो जाएगा। इस कार्य के लिए शुरुआत में मात्र 25 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। जो इसी वित्तीय साल में खर्च होंगे।
दिल्ली सरकार का मानना है कि इस फैसले से आम लोगों के जीवन में सुधार आएगा। सरकारी सेवाएं लोगों तक आसानी से पहुंच सकेंगी। साथ ही जमीन के रिकॉर्ड,प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन, सिविक सर्विस और शिकायतों को सुनने और सुलझाने में आसानी होगी
