DTC E-Buses: नए साल पर दिल्ली में चलेंगी 5000 नई ई-बस, प्रदूषण से मिलेगी राहत!

500 electric buses will run in Gautam Buddha Nagar
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

DTC E-Buses: दिल्ली सरकार साल 2026 तक अपने इलेक्ट्रिकल बसों के खेमे में 5000 नई गाड़ियां जोड़ने वाली है। इससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ज्यादा देर तक बसों का इंतजार नहीं करना होगा।

DTC E-Buses: दिल्ली में इन दिनों बसों की काफी कमी है। बसों में सफर करने वाले लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। अगर उनकी एक बस छूट जाए, तो दूसरी बस पकड़ने के लिए उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। हालांकि अब दिल्ली में बसों की समस्या जल्द खत्म होती नजर आ रही है।

नए साल पर दिल्ली के लोगों को कई इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने कुल 5 हजार ई-बसों की खरीद फाइनल कर दी है। दो निर्माताओं द्वारा मार्च 2026 तक इनकी आपूर्ति किए जाने की उम्मीद है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में 5000 नई ई-बसें खरीदी जाने वाली हैं। इन बसों के आने के बाद दिल्ली सबसे ज्यादा ई-बस बेड़े वाले राज्यों में से एक बन जाएगा।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली को सबसे ज्यादा ई-बस बेड़े वाले राज्यों में से एक बनाने के लिए 25 डिपो को पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाइड कर दिया है। बाकी बचे सभी डिपो को अगले 4 महीनों में ई-बसों के लिए पूरी तरह तैयार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में वर्तमान समय में डीटीसी और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम के तहत 3400 बसें चलाई जा रही हैं। दिल्ली में 63 बस डिपो हैं, जिनमें से 23 क्लस्टर बस डिपो हैं और 40 डीटीसी डिपो हैं। 16 बस टर्मिनल हैं।

दिल्ली में लागू इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2020 के अनुसार, राज्य सरकार ने साल 2026 तक दिल्ली बस बेड़े में 10480 बसों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है। इनमें से 80 फीसदी यानी लगभग 8280 बसें इलेक्ट्रिक खेमे की होंगी। वहीं ई-बसों को चार्ज करने के लिए सभी डिपो को इलेक्ट्रिफाई करने का काम किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story