Delhi Gold Rate: 2000 रुपए महंगा हुआ सोना, तो चांदी के गिरे दाम, जानें क्या है आज का भाव?

Gold and Silver Rate Today
X

सोने और चांदी की कीमत।

Delhi Gold Rate: आज सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। ऐसे में चांदी खरीदना आपके लिए राहत भरा हो सकता है लेकिन सोना आपकी जेब पर असर डाल सकता है।

Delhi Gold Rate: देश में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस महीने कुछ दिनों को छोड़कर अधिकतर दिनों में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमतों में भी लगातार उछाल देखने को मिल रहा था लेकिन बीते कुछ दिनों से चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ ही दिनों में शादी का सीजन शुरू होने वाला है। शादी वाले घरों में सोने-चांदी की काफी खरीद की जाती है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है लेकिन चांदी की खरीदारी करना फायदे का सौदा हो सकता है।

दिवाली के बाद कहां पहुंची सोने की कीमत?

बता दें कि बीते दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। दिवाली वाल दिन यानी 20 अक्टूबर 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत में 170 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद सोने की कीमत 1,30,840 पहुंच गई थी। वहीं आज सुबह ये कीमत 2080 रुपए बढ़कर 1,32,920 रुपए पहुंच गई है।


22 कैरेट सोने की कीमत में कल 150 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद कीमत 1,19,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई थी। वहीं आज इन कीमतों में 1900 रुपए की बढ़त दर्ज की गई, जिसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 1,21,850 रुपए पहुंच गई है।

दिवाली के बाद चांदी की कीमत में बदलाव

वहीं अगर चांदी की कीमत की बात करें, तो चांदी की कीमतों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। दिवाली पर चांदी की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिले। इसके बाद चांदी की कीमत 1,72,000 रुपए प्रति किलो पर टिकी रही।



वहीं आज चांदी की कीमत में 2000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद चांदी की कीमत 1,70,000 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। ऐसे में अगर आप चांदी की खरीदारा करना चाहते हैं, तो ये एक अच्छा मौका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story