Gold Rates: दिल्ली में सोने-चांदी की कीमतों ने छुआ आसमान, फिर भी दुकानों पर लग रही भीड़!

Gold-Silver Rate in Delhi
X

दिल्ली में बढ़े सोने-चांदी के भाव।

Delhi Gold Rates: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमत 1.5 लाख रुपए प्रति किलोग्राम से पार हो चुकी है।

Delhi Gold Rates: दिल्ली में सोने-चांदी के भाव लगातार आसमान छूते नजर आ रहे हैं। आज सोने की कीमतों में 180 रुपए की बढ़त हुई। इसी तरह लगभग लगातार सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होते हुए सोने की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए से ऊपर निकल गई है। वहीं चांदी की कीमत 1.5 लाख से ऊपर निकल गई है। वहीं त्योहारों के कारण और शादी का सीजन होने के कारण लोगों को सोने-चांदी की खरीदारी करनी पड़ रही है, जिसके कारण दुकानों पर भीड़ है।

वहीं बहुत से लोग सोने-चांदी में इंवेस्ट भी कर रहे हैं, जिसके कारण दुकानों पर भीड़ है। त्योहारों का सीजन है। शारदीय नवरात्र के शुरू होने से लेकर धनतेरस के बीच ज्वैलरी खरीदने वालों की लंबी भीड़ रहती है। साथ ही शादियों का सीजन होने के कारण लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीद रहे हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें अपनी जेब अच्छी खासी ढीली करनी पड़ रही है।

सोने की कीमत में बढ़त

दिल्ली में आज सोने की कीमत में कुछ दिन से लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। गुड रिटर्न्स के अनुसार, बुधवार को 18 कैरेड गोल्ड रेट में 132 रुपए की बढ़त देखी गई। इसके बाद कीमत 89,550 रुपए प्रति ग्राम पहुंच गई है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का रेट 165 रुपए बढ़कर 1,09,450 रुपए पहुंच गए हैं। वहीं 24 कैरेट गोल्ड रेट में 180 रुपए की बढ़त देखी गई, जिसके बाद सोने की कीमत 1,19,390 रुपए पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार, सोने की कीमतों में 26 सितंबर से लगातार बढ़त देखने को मिल रही है।

चांदी की कीमतों में उछाल

चांदी की कीमत में आज किसी तरह की बढ़त देखने को नहीं मिली है। हालांकि बीते दो दिन लगातार 1000-1000 रुपए की बढ़त दर्ज की गई। 27 सितंबर को चांदी की कीमत में अचानक 6000 रुपए की बढ़त हुई। वहीं 26 सितंबर को 3000 रुपए की बड़ दर्ज की गई। इससे पहले 22 सितंबर को 3000 और 23 सितंबर को 2000 रुपए की बढ़त हुई। इस तरह सोने की कीमत 1,51,000 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। इस तरह 100 ग्राम चांदी खरीदने के लिए 15,100 रुपए देने होंगे। वहीं 10 ग्राम चांदी खरीदने के लिए 1510 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story