Delhi Murder: मामूली कहासुनी में युवक ने तोड़ा फोन, गुस्साए दोस्त ने गोद दिया चाकू, मौत

Delhi crime
X

दिल्ली के गोकुलपुरी में युवक ने दोस्त को चाकू घोंपा। 

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने मामूली कहासुनी में अपने दोस्त का फोन तोड़ दिया। इस बात से नाराज दोस्त ने युवक को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।

Delhi Murder: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें युवक ने अपने दोस्त का फोन तोड़ दिया। इस बात से नाराज दोस्त ने युवक के ऊपर चाकू से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि मामूली कहासुनी में दोस्त ने अपने साथी पर चाकू से कई वार कर उसका सीना छलनी कर दिया। पीड़ित को घायल अवस्था में जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। साथ ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, पुलिस ने जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनकी पहचान विनोद उर्फ टिंडा (31) और आकाश उर्फ विशाल (24) के तौर पर की है। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना कॉल के माध्यम से मंगलवार शाम करीब 4:32 बजे मिली थी। जिससे पता चला कि गोकुलपुरी गांव में एक युवक को चाकू मार दिया गया है। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक पीड़ित को अस्पताल ले जा चुके थे। पीड़ित युवक की पहचान इंद्रजीत सिंह (32) के तौर पर हुई है। जहां भर्ती के अगले दिन इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई।

नंदनगरी में भी चाकूवारी की वारदात

वहीं, दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक दर्दनाक मामला सामने आया। जहां 6 अगस्त की रात को एक 16 साल की नाबालिग लड़की पर चाकू से कई वार किए गए। जिस कारण वह बुरी तरह से घायल हो गई। पीड़िता को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर है। 4 दिन बीत जाने के बाद भी पीड़िता को होश नहीं आया, जिसके बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस वारदात के पीछे की वजह को तलाश रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story