विश्वासघात: दिल्ली की लड़की से हिमाचल के होटल में रेप, बॉस का दोस्त गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर।
हिमाचल प्रदेश के मैकलॉडगंज स्थित एक होटल में दिल्ली की रहने वाली लड़की से रेप की घटना सामने आई है। आरोप है कि पीड़िता के साथ यह घिनौना काम उसके बॉस के दोस्त ने किया है। बहरहाल, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही, पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली लड़की अपने तीन दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने गई थी। उनके बॉस भी साथ थे। यहां उनका ज्वालामुखी जाने का प्लान बना। ज्वालामुखी में शुभम नाम से उनके बॉस का एक दोस्त है। वो होटल चलाता है। 2 दिन ज्वालामुखी घूमने के बाद शुभम उनके साथ धर्मशाला घूमने के लिए आ गया।
यहां मैकलॉडगंज के पास एक होटल में चेक इन किया। पीड़िता का आरोप है कि 20 जुलाई को भी घूमने जाना था, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते नहीं जा पाई। बॉस और तीनों दोस्त घूमने चले गए। पीड़िता का कहना है कि वो अपने कमरे में आराम कर रही थी। इस दौरान शुभम उसके कमरे में घुस गया और बलात्कार किया। इसके बाद धमकी दी कि बॉस को बताया तो नौकरी चली जाएगी। और पुलिस के पास गई तो जान से मार दूंगा।
पीड़िता ने कहा कि मैंने उसकी धमकी से डरे बिना पुलिस को सूचना दे दी। इस पर आरोपी मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि शुभम फरार हुआ था, लेकिन नाकाबंदी कर उसे मैकलोडगंज में ही अरेस्ट कर लिया। जांच अधिकारी का कहना है कि लड़की का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच जारी है।
