Delhi Meerut RRTS: जून के अंत तक चालू हो सकता है नमो भारत का पूरा कॉरिडोर, 45 मिनट में पहुंचेगे दिल्ली से मेरठ

Delhi-Meerut RRTS Corridor Update
X

दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर अपडेट

Delhi Meerut RRTS: दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर का काम अपने अंतिम फेज में है। यह कॉरिडोर की पूरू लंबाई 82 किमी है, जो कि 15 जून के बाद जनता के लिए चालू कर किया जा सकता है।

Delhi Meerut RRTS: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इसके आखिरी फेज का काम भी तेजी से चल रहा है। इस कॉरिडोर के चालू होने से लोग दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक के बीच 82 किलोमीटर का सफर सिर्फ 45 मिनट में पूरा कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि अगले महीने 15 जून के बाद सराय काले खां से लेकर मोदीपुरम के बीच नमो भारत ट्रेन चलाने की शुरुआत की जा सकती है।

बता दें कि मौजूदा समय में इस दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर के 55 किलोमीटर के हिस्से पर नमो भारत ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें कुल 11 स्टेशन शामिल हैं। वहीं, बचे हुए 27 किलोमीटर के हिस्से पर तेजी से काम किया जा रहा है।

सराय काले खां से जंगपुरा के बीच चल रहा काम
इस RRTS कॉरिडोर के अंतिम फेज का काम पूरा होते ही दिल्ली से मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी। अभी सराय काले खां से जंगपुरा तक 2 किलोमीटर के विस्तार पर भी काम चल रहा है। बीते शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ गोयल ने मेरठ के शताब्दीनगर से मोदीपुरम के बीच चल रहे काम का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही अंतिम फेज का काम पूरा किया जाए। अगले महीने 15 जून के बाद इस पूरे कॉरिडोर को खोलने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि सराय काले खां से लेकर मोदीपुरम तक का निर्माण पूरा हो गया है। अब सिर्फ फाइनल फिनिशिंग का काम बाकी रह गया है, जो कि जल्द ही पूरा होने वाला है।

दिल्ली से मेरठ में चल रहा ट्रायल रन
NCRTC अधिकारियों ने बताया कि नमो भारत और मेरठ मेट्रो दोनों का ट्रायल चल रहा है। शताब्दीनगर से मोदीपुरम के बीच ट्रायल रन किए जा रहे हैं। बता दें कि साल 2023 में इस कॉरिडोर पर 17 किलोमीटर लंबे खंड की सेवा शुरू की गई थी। इसके बाद समय के साथ-साथ लगातार इसका विस्तार होता गया। इसके बाद 5 जनवरी 2025 को दिल्ली में साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर खंड का उद्घाटन हुआ। इससे राजधानी दिल्ली के अंदर कनेक्टिविटी तेज हुई।

ये भी पढ़ें: Namo Bharat Train: नोएडा से गुरुग्राम 160 से 180 की रफ्तार से दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, जानिए कहां-कहां बनेंगे 6 स्टेशन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story