Saheli Smart Card: दिल्ली में फ्री सफर... महिलाओं को बैंक से मिलेगा 'सहेली स्मार्ट कार्ड', जानिए पूरा प्रोसेस

Delhi Womens travel free in buses with Saheli smart card
X

दिल्ली की महिलाएं सहेली स्मार्ट कार्ड से बस में फ्री सफर करेंगी।

Delhi Saheli Smart Card: दिल्ली में महिलाओं को DTC की बसों में फ्री सफर करने के लिए स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। ये कार्ड बैंक द्वारा जारी किया जाएगा। इस पर धारक का नाम और फोटो भी लगा होगा। जानिए स्मार्ट कार्ड बनाने का पूरा प्रोसेस...

Delhi Saheli Smart Card For Free Travel: दिल्ली में DTC की बसों में सफर करने वाली लाखों महिलाओं के लिए जरूरी खबर आई है। अब दिल्ली में महिलाओं को बसों में फ्री सफर के लिए पिंक टिकट की जगह स्मार्ट कार्ड बनवाना पड़ेगा। इस कार्ड के जरिए महिलाएं और ट्रांसजेंडर DTC और क्लस्टर के बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी। इस स्मार्ट कार्ड पर धारक यानी महिलाओं का नाम और फोटो भी लगा रहेगा। यह स्मार्ट कार्ड स्मार्ट नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के तहत जारी किया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया कि इस स्मार्ट कार्ड के जरिए महिलाएं DTC और क्लस्टर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी और साथ ही अन्य ट्रांसपोर्ट सेवाओं इस्तेमाल करने के लिए कार्ड को रिचार्ज या टॉप अप करने की जरूरत पड़ेगी।

स्मार्ट कार्ड के लिए क्या होंगी शर्तें?

दिल्ली सरकार ने सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए कुछ शर्तें तय की हैं, जिसके बाद ही महिलाओं को कार्ड जारी किया जाएगा।

  • स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए आवेदक महिला और ट्रांसजेंडर को दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 12 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • राजधानी दिल्ली के एड्रेस का वैलिड सर्टिफिकेट होना चाहिए। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  • आवेदक को DTC पोर्टल के जरिए से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • आवेदक को बैंक का चयन करना होगा, जिसके बाद चुने गए बैंक शाखा में जाकर पूर्ण केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

स्मार्ट कार्ड के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी

सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को कुछ दस्तावेजों को जरूरत होगी। इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिल्ली में निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक द्वारा मांगे गए अन्य KYC डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं। KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद बैंक की ओर से आवेदक के एड्रेस पर स्मार्ट कार्ड भेज दिया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि बस में सफर के लिए सरकार यात्रियों से कोई चार्ज लेगी, लेकिन कार्ड जारी करने वाला बैंक अपनी पॉलिसी के अनुसार कार्ड जारी करने या मेंटेनेंस का शुल्क लगा सकते हैं।

वहीं, कार्ड खो जाने पर बैंक को सूचना देनी होगी, जो बाद में अपनी शर्तों के हिसाब से डुप्लीकेट कार्ड जारी कर सकता है। बता दें कि स्मार्ट कार्ड को इस्तेमाल करने से पहले उसे DTC के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (AFCS) से एक्टिव करवाना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story