Delhi Fraud: 'पैसा अधिकारियों में बंट चुका...,' दिल्ली में सरकारी नौकरी का झांसा देकर पड़ोसी से ठगे 30 लाख रुपये

Delhi News Hindi
X

दिल्ली में सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Fraud Case: दिल्ली में सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति से 30 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

Delhi Fraud Case: दिल्ली से एक ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक रेलवे कर्मचारी ने पूरे परिवार के साथ मिलकर अपने पड़ोसी को सरकारी नौकरी का झांसा देकर उससे 30 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूरा मामला नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा का बताया जा रहा है। पीड़ित प्रमोद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार, उसकी पत्नी, बेटे, मां और एक अन्य सहयोगी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रमोद कुमार नॉर्थ घोंडा इलाके में रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी विनोद कुमार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एमटीएस (MTS) के पद पर काम करता है।

पीड़ित को आरोपियों ने कैसे फंसाया ?

पीड़ित का कहना है कि ठगी की शुरुआत आरोपी की मां रूपवती से हुई, जिसने पीड़ित के परिवार को भरोसा दिलाया कि उसका बेटा पैसे लेकर सरकारी नौकरी लगवाता है। पीड़ित आरोपियों के झांसे में आ गया, जिसके बाद उसने 22 दिसंबर 2024 को विनोद से बातचीत की। विनोद ने दावा करते हुए बताया कि यह 'डिपार्टमेंटल वैकेंसी' है और 15-15 लाख रुपए प्रति व्यक्ति देने पर 2 महीने में पक्की सरकारी नौकरी मिल जाएगी।

आरोपियों ने पीड़ित को पूरी तरह भ्रमित कर दिया। 24 दिसंबर 2024 को पीड़ित ने मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेकर, गाड़ी बेचकर और रिश्तेदारों से उधार मांगकर 30 लाख रुपये जुटाए। पैसे लेने के बाद आरोपी विनोद ने पीड़ित के घर पर बच्चों की फेक परीक्षा ली और उन्हें उत्तरों की पर्ची थमा दी, जिसके बाद वह नोटों से भरा बैग लेकर चला गया।

इस दौरान आरोपी की पत्नी नीलम और बेटा शशांक भी इस घोटाले में शामिल रहे। पैसे लेने के कुछ दिन बाद आरोपियों ने पीड़ित को वॉट्सऐप और डाक के माध्यम से फर्जी जॉइनिंग लेटर भेज दिए। नौकरी ना लगने पर पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी बहाने बनाने लगा।

कभी कहने लगा कि अधिकारी कोलकाता गया है, तो कभी अधिकारी की मौत का बहाना बनाया गया। इतना ही नहीं आरोपी ने यह तक कह डाला कि 'पैसा अधिकारियों में बंट चुका है, जो करना है कर लो, जेल भेज दो लेकिन पैसे नहीं मिलेंगे।' इस ठगी के बाद पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story