हादसा या रंजिश: बदरपुर में टैक्सी ड्राइवर के सिर में मारी गोली, 2 गिरफ्तार

Delhi firing taxi driver shot in head
X

दिल्ली के बदरपुर में युवक को सिर में लगी गोली।

Delhi Firing News: दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक युवक को सिर में गोली मारने की घटना सामने आई है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Delhi Firing News: राजधानी दिल्ली में अपराधी और बदमाश बेलगाम होते जा रहे हैं। दक्षिणी पूर्वी दिल्ली इलाके के बदरपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक टैक्सी ड्राइवर को कुछ बदमाशों ने सिर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

घायल युवक की पहचान गौतम सैनी (24) के रूप में की गई है, जो गुरुग्राम के भोंडसी का रहने वाला है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे एक प्राइवेट अस्पताल से कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची।

युवक की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक, घायल युवक की हालत गंभीर है, जिसकी वजह से प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एम्स में रेफर कर दिया है। एम्स अस्पताल में युवक का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है, हालांकि सही समय पर इलाज मिलने से उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

आरोपियों से पूछताछ जारी

इस मामले में बदरपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है, कि युवक को गोली कैसे लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर मौजूद लोगों का दावा है कि हादसा रील बनाते समय हुई, जब कथित तौर पर गोली चल गई। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आरोपियों ने जानबूझकर गोली चलाई या इसके पीछे कोई और कारण है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

दिल्ली में बढ़ रहा क्राइम

राजधानी दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे पहले शनिवार यानी 26 जुलाई को कुछ ही घंटों के अंदर 3 मर्डर के मामले सामने आए थे। उनमें से एक मामला बदरपुर बॉर्डर के इलाके का था, जहां पर बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति बेहोश पाया गया। उसके सिर पर चाकू से वार किया गया था। पुलिस ने उस घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story