Delhi Firing: 'मुझसे 2 करोड़ की रंगदारी...,' ‘प्रॉपर्टी डीलर’ के घर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने की फायरिंग
दिल्ली में कारोबारी के घर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश ने की फायरिंग।
Delhi Firing Case: दिल्ली के विनोद नगर से फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार 2 बदमाशों ने ‘प्रॉपर्टी डीलर’के घर पर फायरिंग कर दी। गोली आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रॉपर्टी डीलर से बदमाशों ने करोड़ों रुपये के रंगदारी मांगी थी, लेकिन व्यक्ति के मना करने पर बदमाशों ने देर रात उनके घर पर फायरिंग कर दी। बदमाशों का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,‘प्रॉपर्टी डीलर’की पहचान जितेंद्र गुप्ता के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि 12 जनवरी की देर रात 2 बदमाश बाइक पर सवार होकर घर के बाहर आए, और हवा में फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर उनका परिवार काफी डर गया, वहीं स्थानीय लोग भी मौके पर इक्ट्ठा हो गए।
#Delhi : दिल्ली के मधु विहार में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें 2 करोड़ रुपये की रंगदारी देने से इनकार करने का मामला सामने आया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है, जिसमें हमलावरों को देखा जा सकता है। पुलिस ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग… pic.twitter.com/dS27sgjZOh
— Dinesh Sharma (@sdineshaa) January 14, 2026
क्या है पूरा मामला ?
जितेंद्र गुप्ता का कहना है कि उनसे 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, लेकिन उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया था, जिसकी रंजिश में फायरिंग की गई है। गनीमत रही कि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान के आधार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग का इस फायरिंग में हाथ हो सकता है। CCTV फुटेज में भी बदमाश गोली चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
