Delhi Firing: दिल्ली के पश्चिम विहार में रोहित खत्री की जिम पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Delhi News Hindi
X

दिल्ली के पश्चिम विहार में जिम पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। 

Delhi Firing Case: दिल्ली के पश्चिम विहार में जिम पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, इसके अलावा जिम के मालिक को धमकियां दी गई हैं।

Delhi Firing Case: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां पर बदमाशों ने एक जिम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अब इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी कनेक्शन सामने आया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मलिक ने सोशल मीडिया पर इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में जिम मालिक रोहित खत्री का नाम लेते हुए धमकी दी गई है कि, अगली बार अगर कॉल इग्नोर किया तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोस्ट में लिखा गया है कि, 'आज (आरके फिटनेस, रोहित खत्री) पश्चिम विहार, दिल्ली में जिम पर फायरिंग हुई है। यह फायरिंग मैंने, रणदीप मलिक और अनिल पंडित (यूएसए) ने करवाई है। मैंने इसे कॉल की थी, इसने कॉल इग्नोर की, इसलिए यह करना पड़ा। अगर अगली बार कॉल नहीं उठाई, तो तुझे धरती से उठा दूंगा।'

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि, 'तेरे जिम के गेट पर ही, जैसे नादिर शाह को उठाया था। फोन और कोई ही इस्तेमाल करेगा तेरा.' धमकी में लिखा गया, 'जो भी लॉरेंस भाई के दुश्मन हैं, वे आजीवन दुश्मन ही रहेंगे, मरते दम तक अपने भाई के लिए जिंदा हूं। मैं बोलकर नहीं, करके दिखाने में विश्वास रखता हूं।' पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के साथ जितेंद्र गोगी मान ग्रुप, हाशिम बाबा ग्रुप और काला राणा ग्रुप का भी नाम शामिल है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टर मारे गए

मामले के बारे में जब पुलिस को पता लगा, तो टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की पड़ताल कर रही है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टर हाल ही में अमेरिका मार दिए गए हैं।

अमेरिका में भारतीय मूल के दो गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें दोनों की मौत का दावा किया जा रहा है। दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। वहीं विरोधी गैंग बलजोत और जस्सा ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है और साथ ही आगे के लिए धमकियां दी हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story