Delhi Firing: दिल्ली में 15 अगस्त पर गोलीबारी, पुलिस को बेटे को मारी 4 गोलियां

delhi firing on independence day
X

दिल्ली के शाहदरा में गोलीबारी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Firing: दिल्ली में 15 अगस्त के दिन गोलीबारी की वारदात सामने आई है। शाहदरा इलाके में एक युवक को कुछ लोगों ने गोलियां मारी दीं, जिससे वह घायल हो गया।

Delhi Firing: राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ईस्ट दिल्ली के शाहदरा इलाके में शनिवार तड़के गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें 27 साल का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक की दो लोगों से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद आरोपियों ने युवक के ऊपर गोलियां बरसा दीं।

जानकारी के मुताबिक, युवक को 4 गोलियां लगीं, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक की पहचान अखिल पंवार के रूप में की गई, जो एक पुलिस अधिकारी का बेटा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पार्क में बुलाकर मारी गोलियां

दिल्ली पुलिस के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 1:43 बजे शाहदरा पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल मिली। कॉल करने वाले रिधम सुरमा नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनके दोस्त अखिल को 2 भाईयों ने नवीन शाहदरा के तिकोना पार्क में मिलने के लिए बुलाया। वहां पर उन दोनों भाइयों ने अखिल पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। रिधम ने तुरंत अखिल को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।

गाली-गलौज को लेकर विवाद

इस गोलबारी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान सौरव नागर और गौरव नागर नाम के दो सगे भाईयों के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला कि मामूली विवाद को लेकर दोनों भाईयों ने वारदात को अंजाम दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल ने कथित तौर पर उन दोनों के लिए अपशब्दों और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इसके कारण उनके बीच में बहस शुरू हुई, जो बड़ी वारदात में बदल गई।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं। इसके लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया घायल अखिल शाहदरा थाने में आदतन अपराधियों की लिस्ट में शामिल है। उसके पिता दिल्ली पुलिस नें एएसआई हैं। अधिकारी ने बताया कि अखिल की हालत अभी स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story