Delhi Fire Service: दिवाली के दिन दिल्ली में आग लगने की 269 घटनाएं, आज सुबह 6 बजे आंकड़ा 400 पार

दिल्ली फायर सर्विस।
Delhi Fire Service: दिवाली के मौके पर सोमवार को राजधानी दिल्ली में जमकर आतिशबाजी देखने को मिली। दिल्ली में लोगों ने देर रात तक पटाखे जलाए, जिसके कारण कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं। दिवाली के दिन 20 अक्टूबर की रात 12 बजे तक आग लगने की कुल 269 कॉल दिल्ली फायर सर्विस को मिली थीं। हालांकि अगले दिन मंगलवार सुबह 6 बजे यह आंकड़ा बढ़कर 400 पार कर गया।
वहीं, सोमवार रात 11:30 बजे तक आग की घटनाओं से जुड़ी 170 कॉल मिली थीं, जिनमें ज्यादातर आग पटाखों से लगी थी। दरअसल, दिवाली के अवसर पर लोग अपने घरों में दीये और मोमबत्ती जलाते हैं। इसके अलावा आतिशबाजी करने के लिए पटाखे जलाते हैं, जिसकी वजह से आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। अगर थोड़ी सी भी लापरवाही होती है, तो बड़ी परेशानी हो जाती है।
हाई अलर्ट पर रहा डीएफएस
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी बड़ी दुर्घटना में जान-माल का नुकसान या गंभीर चोटें नहीं आईं। उन्होंने बताया कि फोन पर मिली अधिकतर सूचनाएं पटाखों और दीयों से छोटी-मोटी आग लगने से संबंधित थीं। अधिकारी ने बताया कि दिवाली के मौके पर विभाग हाई अलर्ट पर रहा और पूरे शहर में सभी फायर स्टेशनों और क्विक रिस्पॉन्स टीमों को तैनात किया गया।
नरेला की जूता फैक्ट्री में लगी आग
दिवाली के दिन यानी सोमवार को बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में भयंकर आग की घटना सामने आई। सोमवार शाम 4 बजे के आसपास इलाके की एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह घटना नरेला डीएसआईआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में हुई, जिसके कारण पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की 16 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
#WATCH | Delhi: A massive fire broke out at a shoe manufacturing factory in Narela DSIIDC factory in Outer Delhi, earlier today. Sixteen fire tenders rushed to the spot to douse the flames. More details awaited. pic.twitter.com/P4JDy9Yair
— ANI (@ANI) October 20, 2025
संत नगर में आग की घटना
दिवाली के उत्सव पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान ईस्ट ऑफ कैलाश के संत नगर में आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
VIDEO | Delhi: A fire broke out in Sant Nagar, East of Kailash during Diwali, damaging several vehicles. No casualties have been reported. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 20, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/69YMka6Fsc
बता दें कि दिल्ली में दिवाली के दिन आग लगने की घटनाओं से जुड़ी 250 से ज्यादा कॉल मिलीं। हालांकि इनमें से ज्यादातर घटनाएं मामलू रहीं, जिनसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
