Delhi Fire Service: दिवाली के दिन हाई अलर्ट पर दिल्ली फायर सर्विस, अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

Delhi Fire
X
दिल्ली में आग की दूसरी घटना।
Delhi Fire Service: दिल्ली फायर सर्विस ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। विभाग की सभी टीमों को दिवाली के दिन हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Delhi Fire Service: दिवाली के अवसर पर राजधानी दिल्ली में फायर सर्विस हाई अलर्ट पर है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं। दिवाली से पहले ही विभाग ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान आग लगने की ज्यादा घटनाएं होने की संभावना होती है।

ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने विस्तृत योजना बनाई है। अधिकारी ने बताया कि विभाग के सभी फायर स्टेशन और क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विभाग ने सभी टीम को बिना किसी देरी के सभी संकटकालीन कॉलों पर प्रतिक्रिया देने का निर्देश दिया है।

100 से ज्यादा जगहों पर क्यूआरटी तैनात

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि राजधानी में 100 से ज्यादा जगहों पर कई क्विक रिस्पॉन्स टीमों को तैनात की जाएंगी। दरअसल, दिवाली के अवसर पर लोग अपने घरों में दीये जलाते हैं। इसके साथ ही बहुत से लोग पटाखे भी जलाते हैं। इसके चलते आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। अधिकारियों की मानें, तो पिछले साल दिवाली के मौके पर दिल्ली फायर सर्विस के कंट्रोल रूम को आग से जुड़ी 200 से ज्यादा इमरजेंसी सूचनाएं मिली थीं।

इनमें शॉर्ट सर्किट से लेकर पटाखों, और दीयों और मोमबत्तियों के कारण आग लगने की घटनाएं हुई थीं। ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस साल फायर सर्विस ने खास योजना बनाई है। अधिकारी ने बताया कि सभी वाहनों की अच्छे से जांच की गई है और सभी पूरी तरह चालू हालत में हैं। विभाग का कहना है कि उनका उद्देश्य है कि किसी भी कॉल को अनसुना न किया जाए।

इन इलाकों में अतिरिक्त कर्मचारी तैनात

डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के सदर बाजार, चांदनी चौक, भागीरथ पैलेस और इंडस्ट्रियल एरिया समेत उन इलाकों में अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जहां पर आग लगने की आशंका ज्यादा है। अधिकारियों ने बताया कि बड़ी घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए दमकल गाड़ियां, पानी के टैंकर और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी रणनीतिक रूप से तैनात किए गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि दिवाली सबसे व्यस्त समयों में से एक है। साथ ही यह काफी महत्वपूर्ण भी है। इस त्योहार के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने पूरी तैयारी की है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story