Delhi Fire: दिल्ली के विवेक विहार में झुग्गी में लगी आग, दम घुटने से 1 बच्चे की मौत, बच्ची झुलसी

दिल्ली के विवेक विहार में झुग्गी में लगी आग।
Delhi Fire Case: दिल्ली के विवेक विहार में आज 14 दिसंबर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां एक झुग्गी में आग लग गई, जिसकी वजह से इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे में एक बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़ित परिवार से मामले को लेकर पूछताछ की गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बच्चों की पहचान राजीव कैंप झिलमिल के रहने वाले 4 साल की परी और 1 साल के अंश के तौर पर हुई है। बच्चों के पिता का नाम अतुल पंडित और मां का नाम निशा बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में निशा ने बताया कि हादसे के वक्त वह कमरे में खाना बना रही थी, और दोनों बच्चे परी और अंश बिस्तर पर थे। किसी काम से निशा कुछ देर के लिए बच्चों को बिस्तर पर छोड़कर कमरे से बाहर आई थी। करीब 15 मिनट बाद जब वह कमरे में वापस गई, तो उसने देखा कि कमरे में आग लगी हुई थी, जिसमें दोनों बच्चे झुलस गए थे।
गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इलाज
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए और दोनों बच्चों को घायल अवस्था में कमरे से बाहर निकाला गया। जिसके बाद हादसे के बारे में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया। परिजन ने दोनों घायल बच्चों को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान अंश की मौत हो गई, जबकि परी का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
