Delhi Fire: दिल्ली के आदर्श नगर में मेट्रो स्टाफ क्वार्टर में लगी आग, पति-पत्नी समेत बच्ची की जलकर मौत
दिल्ली के आदर्श नगर में मेट्रो स्टाफ क्वार्टर में लगी आग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Fire Case: दिल्ली के आदर्श नगर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि यहां आज 6 जनवरी मंगलवार को सुबह दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के स्टाफ क्वार्टर्स में आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि मृतकों को अपनी जान बचाने का मौका तक नहीं मिला। सूचना है कि मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी 10 साल की बेटी शामिल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की पहचान 42 साल के अजय उनकी 38 वर्षीय पत्नी नीलम और 10 साल की बेटी जान्हवी के तौर पर हुई है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें देर रात करीब 2:39 बजे कंट्रोल रूम में एक इमरजेंसी कॉल आया था। उन्हें सूचित किया गया था कि आदर्श नगर में मेट्रो स्टाफ क्वार्टर में रखे घरेलू सामान में अचानक आग लग गई है। सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग ने 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया।
STORY | Fire breaks out in building in northwest Delhi, three of family killed
— Press Trust of India (@PTI_News) January 6, 2026
A couple and their 10-year-old daughter died after a fire broke out in a building in DMRC quarters in northwest Delhi's Adarsh Nagar early Tuesday, an official of the Delhi Fire Services said. The… pic.twitter.com/23vB45zKun
जली हुई हालत में पड़े मिले शव
अधिकारियों के मुताबिक जब वह घटनास्थल परह पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि क्वार्टर्स की 5 वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगी है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उनके पहुंचने आग काफी फैल चुकी थी। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
टीम जब रेस्क्यू के लिए फ्लैट के अंदर दाखिल हुई तो वहां अजय,नीलम और जान्हवी तीनों के शव जले हुए पड़े थे। मौके पर मौजूद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ या इसके पीछे कोई और कारण था। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
