Delhi Fire: दिल्ली के किराना दुकान में लगी भीषण आग, दम घुटने से पति-पत्नी की मौत

दिल्ली के किराने की दुकान में लगी आग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Fire News: दिल्ली के टिकरी कलां गांव में एक किराना की दुकान में आग लग गई। हादसे में पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले के बारे में पता लगते ही फायर ब्रिगेड समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, वहीं पुलिस ने दुकान के अंदर फंसे दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले 31 साल के विनीत और उनकी 29 वर्षीय पत्नी रेणु के तौर पर हुई है। पुलिस उपायुक्त सचिन का कहना है कि शुक्रवार रात करीब साढ़े 8 बजे टिकरी कलां स्थित दुकान में आग लग गई। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से दुकान में आग लगी है। वहीं हादसे के वक्त रेणु और विनीत दुकान के अंदर ही मौजूद थे। आग लगने के बाद दुकान के अंदर धुआं भरने के बीच करंट लगने के कारण शटर नहीं खुल पाया, जिसकी वजह से दंपति बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने दुकान का शटर तोड़ा
पुलिस जांच में सामने आया है कि शॉप काउंटर में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था, जिससे आग और तेजी से फैल गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दुकान का शटर आधा बंद था और अंदर धुआं भरा हुआ था। पुलिस ने शटर को लकड़ी के डंडे की मदद से तोड़कर खोला और दोनों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत बहादुरगढ़ के ऑस्कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
