Delhi Police: NCERT की नकली किताबें बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2.4 करोड़ रुपए की 1.7 लाख से ज्यादा किताबें जब्त

प्रतीकात्मक तस्वीर।
NCERT Books Scam: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ने NCERT की नकली किताबें बेचने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने बाप-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 1.7 लाख से ज्यादा की नकली किताबें जब्त की गई हैं। इन किताबों की कीमत 2.4 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में नकली किताबें छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस समेत थोक विक्रेताओं और शिक्षा संस्थानों तक की भूमिका की गहनता से जांच करेगी। पुलिस दोनों आरोपियों पूछताछ भी करेगी, ताकि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।
पुलिस ने दुकान पर मारा छापा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहदरा पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडोली रोड पर स्थित एक दुकान में अवैध रूप से NCERT की नकली किताबें बेची जा रही हैं। इसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम सक्रिय हो गई। इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। NCERT के असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर प्रकाशवीर सिंह को भी टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद पुलिस की टीम ने अनुपम सेल्स नाम की दुकान पर छापा मारा। दुकान में प्रशांत गुप्ता और उसका बेटा निशांत गुप्ता अवैध रूप से NCERT की नकली किताबें बेचते पकड़े गए। पुलिस ने दुकान से क्लास 12 वीं की सोशल साइंस की नकली किताबें जब्त की हैं। इन किताबों पर NCERT अधिकारी और दुकानदार के फेक साइन हो रखे थे।
आरोपियों ने पुलिस को क्या बताया ?
प्रशांत गुप्ता और उसके बेटे को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पिछले कईं सालों से नकली किताब बेचने का धंधा कर रहे हैं। आरोपियों ने बताया कि वह यह किताबें दिल्ली के हिरणकी इलाके से खरीदते थे। आरोपी के बयान के बाद पुलिस ने हिरणकी इलाके की कश्मीरी कॉलोनी के शिव एनक्लेव के प्लॉट नंबर 34-35 में छापेमारी कर दी। यहां से पुलिस ने करीब 1.7 लाख नकली NCERT की किताबें बरामद कीं हैं। NCERT की टीम ने इन सभी किताबों को कॉपीराइट उल्लंघन के अंतर्गत अवैध घोषित किया है।
तीन लोग गिरफ्तार
पुलिस इस मामले में सोनीपत के रहने वाले अरविंद कुमार हिरणकी में गोदाम के मालिक की भी इस मामले में भूमिका की जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में अब NCERT में किताबों की आपूर्ति में देरी और उपलब्धता की कमी जैसे मुद्दों की भी जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में अरविंद कुमार, प्रशांत गुप्ता और उसका बेटा निशांत गुप्ता को अरेस्ट कर लिया है। इस तरह के मामले में अक्सर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं। पुलिस की यह कार्रवाई इस तरह के मामले पर रोक लगाएगी। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
