Liquor Shop: शराब की दुकानों पर गड़बड़ी...तो रद्द होगा लाइसेंस, आबकारी विभाग की एडवाइजरी

दिल्ली आबकारी विभाग की सख्त एडवाइजरी।
Delhi Excise Department: दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने शराब दुकानदारों के लिए सख्त एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने दुकानदारों को शराब की बिक्री में ज्यादा कीमत वसूलने, मिलावट और नाबालिगों को शराब बेचने से जुड़ी शिकायतों को लेकर चेतावनी दी है। एडवाइजरी में कहा गया कि अगर भविष्य में इन शिकायतों को दूर नहीं किया गया, तो संबंधित रिटेल दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
आबकारी विभाग ने दिल्ली के सभी 4 निगमों को लेटर लिखा है, जिसमें निगमों को अपने खुदरा विक्रेताओं पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में 4 निगम हैं, जो शराब की दुकानों का संचालन करते हैं। इनमें खुदरा विक्रेताओं दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम, दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम, दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम और दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक भंडार शामिल हैं।
विभाग की सख्त चेतावनी
आबकारी विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि शराब की दुकानों पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राहकों की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाना चाहिए। बीते दिनों दिल्ली के नरेला इलाके में शराब में मिलावट का मामला सामने आया था। इसके बाद सख्त एडवाइजरी जारी की गई। बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली में कुल 793 शराब की दुकानें चल रही हैं।
नरेला में शराब मिलावट कांड
दरअसल, हाल ही में दिल्ली के नरेला इलाके में शराब में मिलावट करने का मामला सामने आया था। दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम की ओर से चलाई जा रही एक शराब की दुकान में कर्मचारियों को मिलावट करते रंगे हाथों पकड़ा गया था। आरोप है कि उस दुकान में कर्मचारी महंगी ब्रांड को खाली बोतलों में सस्ती शराब भर रहे थे।
इस घटना के सिलसिले में 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद सरकार तुरंत एक्शन मोड में आ गई। इस तरह के मामले सामने आने से शराब खरीदने वाले आम लोगों को चिताएं बढ़ गईं।
मिल रही थीं शिकायतें
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने बताया है कि उन्हें रिटेल वेंडरों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा शिकायत ज्यादा कीमत वसूलने के मिले हैं। इसके अलावा दुकानों पर सभी ब्रांड उपलब्ध न होना, नाबालिगों को शराब बेचना, कर्मचारियों द्वारा गलत व्यवहार, खुले में शराब पीना और दुकान के आसपास मारपीट बढ़ने जैसे मामलों से जुड़ी शिकायतें भी पाई गई हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
