Delhi Crime News: सिर्फ जांच कर रहे, इलाज कब शुरू होगा... इसके बाद डॉक्टर से भिड़ गए परिजन

Delhi the patient family members beat up the doctor
X

दिल्ली में मरीज के परिजनों ने डॉक्टर को पीटा

राजधानी दिल्ली के बसई दारापुर स्थित ESI अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जानिए क्या पूरा मामला?

Delhi Crime News: दिल्ली के बसई दारापुर स्थित ESI अस्पताल में शनिवार सुबह एक घटना हुई। यहां भर्ती एक बच्चे के माता-पिता ने पीडियाट्रिक विभाग के एक वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। इस घटना से अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों में भारी रोष है और वे बेहतर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। बच्चा फरीदाबाद के ESI अस्पताल से रेफर होकर तीन दिन पहले दिल्ली पहुंचा था। उसे किडनी की गंभीर समस्या के साथ निमोनिया भी थी। हालत ज्यादा खराब होने के कारण पहले उसे इमरजेंसी में भर्ती किया गया। बाद में हालत स्थिर होने पर उसे सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

चेकिंग से नाराज हुए माता-पिता

शनिवार सुबह लगभग 10 बजे एक वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर वार्ड में नियमित राउंडिंग के लिए गए। उन्होंने बच्चे की जांच के लिए जरूरी सैंपल लेने के निर्देश दिए। इसी दौरान बच्चे के पिता ने नाराजगी जताते हुए डॉक्टर से बहस शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि भर्ती होने के बाद सिर्फ जांचें हो रही हैं, दवाइयां नहीं चल रही हैं और कोई डॉक्टर बच्चे को ठीक से नहीं देख रहा।

डॉक्टर के सिर में लगी चोट

इसके बाद माता-पिता बच्चे को लेकर चिकित्सा अधीक्षक और उप चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे। वहां से उन्हें इलाज जारी रखने का भरोसा मिला और वे वापस वार्ड लौट आए। लेकिन वार्ड पहुंचते ही माता-पिता और एक अन्य तीमारदार ने डॉक्टर को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। जब डॉक्टर ने इस व्यवहार पर आपत्ति जताई, तो बात हाथापाई में बदल गई। परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की, जिससे उनके सिर पर हल्की चोट आई।

डॉक्टरों और प्रशासन की प्रतिक्रिया

इस घटना से रेजिडेंट डॉक्टरों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से इस मामले में संस्थागत शिकायत दर्ज कराने की मांग की है। प्रशासन ने भी पुलिस को औपचारिक शिकायत दे दी है ताकि मामला संस्थागत रूप से दर्ज हो सके। साथ ही डॉक्टरों ने अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की है,जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story