Super Specialty Hospital: दिल्ली में यहां खुलेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, DDA ने शुरू की प्रक्रिया, जानें खासियत

दिल्ली में नया मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Super Specialty Hospital: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 में 3.7 हेक्टेयर जमीन पर 600 बेड का एक नया मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल खुलेगा। इसे लेकर डीडीए द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि द्वारका के सेक्टर-9 में डीडीए स्विस चैलेंज प्रक्रिया के तहत इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए प्री-बिड कॉन्फ्रेंस आयोजित भी करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए डीडीए कल यानी 27 जनवरी मंगलवार को स्विस चैलेंज प्रोसेस के आधार पर प्री बिड कॉन्फ्रेंस करेगा। स्टेकहोल्डरों की यह कंसलटेशन हाईब्रिड मोड पर होगी। डीडीए का कहना है कि द्वारका में बनने वाले इस अस्पताल के लिए जमीन लीज पर दी जा रही है। अस्पताल का लाइसेंस फीस बेस के आधार पर बनेगा।
क्या होगा फायदा ?
अस्पताल खुलने से हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरेगा और डीडीए को रेवेन्यू भी मिलेगा। जिसके चलते डीडीए ने जमीन को लीज पर देने का फैसला किया है। डीडीए का कहना है कि 9.143 एकड़ में अस्पताल को बनाया जाएगा। मास्टर प्लान-2021 के तहत जमीन का लैंड यूज पब्लिक व सेमी पब्लिक बेस्ड है। जमीन खाली है और इस पर कोई अतिक्रमण नहीं है। इसमें मल्टीलेवल पार्किंग के लिए 5 प्रतिशत अतिरिक्त ग्राउंड कवरेज शामिल नहीं है।
लाइसेंस पीरियड कितना होगा ?
प्रोजक्ट की शुरुआत में लाइसेंस पीरियड 40 साल तक होगा, इसे बाद में 20 साल और भी बढ़ाया जा सकता है। स्टेकहोल्डर को अपने प्रपोजल में यह भी बताना होगा कि वह इंडिया में कितने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ऑपरेट कर रहे हैं। इसके अलावा देशभर में कितने बेड का ऑपरेशन किया जा रहा है। डीडीए के मुताबिक इसका उद्देश्य फंड जनरेट करना है, जिसका इस्तेमाल डीडीए अपने सब्सिडाइज्ड प्रोजेक्ट और अनधिकृत सेटलमेंट के लिए करेगा।
कनेक्टिविटी होगी बेहतर
सेक्टर 9 में हेल्थ सुविधाएं काफी है, साइट की कनेक्टिविटी भी मजबूत है। इस एरिया के आसपास कई सोसाइटी और बड़ा रेजिडेंशल एरिया भी है। सेक्टर-21 मेट्रो के काफी नजदीक है, वहीं IGI एयरपोर्ट से इसकी दूरी केवल 25 से 30 मिनट है, मरीजों की पहुंच आसान और जल्दी बनेगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
