Delhi cyber fraud: दिल्ली द्वारका में दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर 6 लाख ठगे, जांच जारी

Delhi dwarka cyber fraud
X

दिल्ली द्वारका में बुजुर्ग दंपति से 6 लाख ठगे। 

दिल्ली के द्वारका इलाके में एक बुजुर्ग दंपति को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर करीब 6 लाख की ठगी को अंजाम दिया। साथ ही महिला को पूरी रात वीडियो कॉल पर बंधक बनाकर रखा।

Cyber Crime: दिल्ली के द्वारका इलाके में साइबर ठगों ने सीबीआई अधिकारी बन एक बुजुर्ग दंपति के साथ ठगी की। साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर करीब 6 लाख रुपए ठग लिए। बता दें कि आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को वीडियो कॉल के जरिए पूरी रात डिजिटल अरेस्ट रखा। पीड़ितों को जब ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने इस मामले की सूचना परिजनों के साथ-साथ पुलिस को भी दी। द्वारका डिस्ट्रिक्ट की साइबर थाना पुलिस ने मामले में 20 सितंबर को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम सीता देवी है। वे महावीर नगर में रहती हैं। पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि उनके फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उसने खुद को मुंबई का सीबीआई अधिकारी बताया। कॉलर ने महिला से कहा कि मुंबई में स्थित कैनरा बैंक के सीता देवी अकाउंट में 2 करोड़ रुपए आए हैं, आप हमें इन रुपयों की जानकारी दें कि ये कहां से आए हैं?

बुजुर्ग महिला ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही मुंबई के बैंक में उनका कोई खाता है। इतना सुनते ही कॉलर ने उन्हें धमकाना शुरु कर दिया। साथ ही कहा कि इस अकाउंट को खोलने के लिए इस्तेमाल किए गए आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज आपके हैं। इसमें दर्ज फोन नंबर भी आपका है। इसलिए आपको फोन किया गया है और अब आप पर कार्रवाई होगी।

पीड़िता ने कहा कि उन्होंने अपने दस्तावेज किसी को नहीं दिए और न ही कोई अकाउंट खोला है। महिला ने संदेह करते हुए कहा कि हो सकता है किसी ने उनकी आईडी का गलत इस्तेमाल किया हो। इसी दौरान ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया। ठगों ने महिला से कहा कि तुम्हें वीडियो कॉल के सामने बैठे रहना है। इतना कहकर वह गायब हो गए और अगली सुबह वापस लौटे।

पीड़ित ने बताया कि अगले दिन फिर से आरोपियों ने उनसे पूछताछ की और उनके पति को भी कॉल पर बुला लिया। पूछताछ में दंपति लगातार उनकी फर्जी बातों से इंकार करते रहे। पीड़ितों से कहा गया कि उनके नाम से दो अकाउंट खोले गए हैं, एक अकाउंट में 10 लाख रुपए और दूसरे में 2 करोड़ रुपए आए हैं। ऐसे में उनके सभी अकाउंट करेंसी की जांच की जाएगी। इसके बाद ठगों ने उनके बैंक अकाउंट की जानकारी ली और करीब 6 लाख से ज्यादा रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। पैसे लेने के बाद ठगों ने फोन बंद कर दिया। जिसके बाद बुजुर्ग दंपति को शक हुआ और परिजनों को बताने के बाद पुलिस को सूचना दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story