Dry Day: दिल्ली में 4 दिन तक ड्राई डे घोषित, इन 12 क्षेत्रों में नहीं मिलेगी शराब

Delhi Dry Day, Liquor Shop Closed
X

दिल्ली के 12 इलाकों में 4 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें।

Delhi Dry Day: एमसीडी के 12 वार्डों में उपचुनाव को लेकर 4 दिनों तक ड्राई डे घोषित किया गया है। उपचुनाव के लिए मतदान और मतगणना के समय इन 12 वार्डों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

Delhi Dry Day: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों में 30 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं। इसकी वजह से इन सभी 12 वार्डों में कुल 4 दिनों के लिए शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसको लेकर दिल्ली आबकारी विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के तहत 28 से 30 नवंबर और 3 दिसंबर को ड्राई डे घोषित किया गया है। आदेश के अनुसार, एमसीडी उपचुनाव के लिए वोटिंग और मतगणना के समय इन क्षेत्रों में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। जानें कब से कब तक नहीं मिलेगी शराब...

इन तारीखों को नहीं मिलेगी शराब

दिल्ली आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि एमसीडी के 12 वार्डों में उपचुनाव के मद्देनजर ड्राई डे मनाया जाएग। इसके अनुसार, 28 नवंबर (शुक्रवार) की शाम 5:30 बजे से लेकर 30 नवंबर तक दुकानें बंद रहेंगी। 30 नवंबर को मतदान खत्म होने के बाद शाम 5:30 बजे शराब की दुकानें खुल सकेंगी।

इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना के समय पूरे दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। विभाग के निर्देशों के अनुसार, इन वार्डों में आईएमएफएल और देशी शराब बेचने वाले सभी लाइसेंसधारी विक्रेताओं को इसका पालन करना होगा। आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन दल भी जांच करेंगे।

किन इलाकों में बंद रहेंगी शराब की दुकानें?

बता दें कि 30 नवंबर को एमसीडी के 12 वार्डों में उपचुनाव में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इनमें 35-मुंडका, 56-शालीमार बाग-बी, 65-अशोक विहार, 74-चांदनी चौक, 76-चांदनी महल, 120-द्वारका-बी, 128-दिचाऊं कलां, 139-नारायणा, 163-संगम विहार-ए, 164-दक्षिणपुरी, 173-ग्रेटर कैलाश और 198-विनोद नगर शामिल हैं। आदेश के अनुसार, सिर्फ उपचुनाव वाले वार्डों में ही प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।

उपचुनाव के कारण ड्राई डे घोषित

दरअसल, चुनावों के दौरान निष्पक्ष मतदान वातावरण सुनिश्चित करने के लिए ड्राई डे लागू करना एक महत्वपूर्ण उपाय है। इससे कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने में मदद मिलती है। ऐसे में एमसीडी के 12 वार्डों में उपचुनाव के मद्देनजर इन क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस बीच दिल्ली के अन्य हिस्सों में सामान्य रूप से शराब की बिक्री जारी रहेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story