Delhi Drainage System: दिल्ली में बनेगा 57 हजार करोड़ का ड्रेनेज सिस्टम, मास्टर प्लान तैयार

Delhi Waterlogging
X

दिल्ली में बारिश से सड़कों पर भरा पानी।

Delhi Drainage System: दिल्ली में बारिश के दौरान सड़कों पर पानी भर जाता है। इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने मास्टरप्लान तैयार किया है। ड्रेनेज सिस्टम का काम 5 फेज में पूरा किया जाएगा।

Delhi Drainage System: दिल्ली में बारिश के मौसम में जगह-जगह पर जलभराव के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना होता है। सड़कें तालाब का रूप ले लेती हैं, जिसके कारण जाम की स्थिति हो जाती है। हालांकि अब जलभराव की समस्या से निजात मिल सकता है। सरकार ने इसका परमानेंट समाधान करने का फैसला किया। इसके लिए सरकार ने 57 हजार करोड़ रुपये का ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और पीडब्लूडी मिनिस्टर प्रवेश वर्मा ने इसका अनावरण किया।

जानकारी के अनुसार, बारिश के मौसम में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात की प्रमुख वजह है नाले-नालियों से पानी की निकासी न हो पाना। दिल्ली का पिछला ड्रेनेज सिस्टम 1976 में बनाया गया था। उन दिनों दिल्ली की आबादी केवल 60 लाख थी। उस दौरान 25 मिमी प्रति घंटे बारिश के हिसाब से ड्रेनेज मास्टर प्लान बनाया गया था। हालांकि अब सरकार नया ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार कर रही है, जिसके तहत 67 मिली प्रति घंटा बारिश के मद्देनजर प्लान तैयार किया गया है।

बता दें कि दिल्ली की आबादी अब कई गुना बढ़ गई है। ग्लोबल वार्मिंग और अन्य कारणों से बारिश ज्यादा होने लगी है। ऐसे में इसी तरह से उसका ढांचा तैयार किया जा रहा है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली को बाढ़ और जलभराव से बचाने के लिए नया ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इस प्लान के तहत 57 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस प्लान को 5 फेज में पूरा किया जाएगा।

मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि नजफगढ नाले के लिए 35 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बारापूला नाले पर 14 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं शाहदरा ड्रेन पर 9 हजार करोड़ रुपए की लागत लगेगी। वहीं सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों जलभराव के कारण दिल्ली में कई बच्चों की मौत हुई है। ऐसे में सरकार जलभराव से निपटने के लिए ड्रेनेज सिस्टम का मास्टरप्लान तैयार कर रही है। इसका काम 5 फेज में पूरा किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story