Double Murder: दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में फायरिंग, 2 लोगों की गोली मारकर हत्या

जींद पुलिस पर हरिद्वार में फायरिंग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Murder Case: दिल्ली के हर्ष विहार इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार (5 सितंबर) की शाम को 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात की असल वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर ही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान 35 साल के सुधीर उर्फ बंटी और 30 साल के राधे प्रजापति के तौर पर हुई है। पूरा मामला हर्ष विहार इलाके के प्रताप नगर C-ब्लॉक का बताया जा रहा है। बता दें कि बीती शाम करीब 7:15 बजे पुलिस को मामले के बारे में पता लगा था। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। करीब 7 बजे हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तरफी मच गई। इस घटना के बाद से लोगों में डर का माहौल है। वहीं पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने में जुटी है, ताकि सबूतों को इकट्ठा करके आगे की कार्रवाई की जा सके।
#WATCH | Delhi: Two people, Sudhir @ Bunty (35) and Radhey Prajapati (30) died after being shot by assailants in C-Block, Pratap Nagar under Harsh Vihar PS area. After being shot, they were rushed to hospital by their families but died during treatment. A case under Sections… pic.twitter.com/24dQ4QInFV
— ANI (@ANI) September 6, 2025
हत्या का केस दर्ज
बताया जा रहा है कि बंटी दिल्ली के प्रतापनगर और राधे राहुल गार्डन लोनी बॉर्डर के रहने वाले थे। वारदात के बाद दोनों की गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 3(5) और आर्म्स एक्ट की धाराओं 25/27/54/59 के तहत केस दर्ज किया गया है।
कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा
पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच करके सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है। दोहरे हत्याकांड के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस इस मामले को रंजिश, गिरोह से जुड़ा मामला जैसे कई पहलुओं से जोड़कर देख रही है। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले बंटी की डग्गा नाम के शख्स से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।
दोनों के बीच गाली-गलौच भी हुआ था। परिजनों को आशंका है कि इसी वजह से हत्या की गई होगी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
