Delhi Car Accident: BMW कार हादसे की आरोपी गगनप्रीत की आ गई ब्लड रिपोर्ट, जानिए इसमें क्या निकला?

X
दिल्ली धौला कुआं सड़क हादसा।
Dhaula Kuan BMW Accident: धौला कुआं सड़क हादसे की मुख्य आरोपी गगनप्रीत कौर की ब्लड रिपोर्ट आ गई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई कल होगी।
Dhaula Kuan BMW Accident: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में 14 सितंबर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था। हादसे में बाइक सवार 2 लोग BMW कार की चपेट में आ गए थे, जिसकी वजह से वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी। इसके अलावा उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं।
हादसे में शामिल मुख्य आरोपी गगनप्रीत कौर के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के शक में गगनप्रीत का ब्लड सैंपल लिया था। अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गगनप्रीत के खून में अल्कोहल या नशीला पदार्थ नहीं पाया गया।
सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप
पुलिस का आरोप है कि गगनप्रीत ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है। आरोपी महिला को 2 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई कल यानी 17 सितंबर बुधवार को होगी। पुलिस जांच में सामने आया था कि हादसे के वक्त 52 साल के नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर बांग्ला साहिब गुरुद्वारा के दर्शन करने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। उस दौरान धौला कुआं चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रही गगनप्रीत की बीएमडब्ल्यू कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में नवजोत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई थीं।
पुलिस ने गगनप्रीत को किया अरेस्ट?
हादसे में आरोपी कार चालक गगनप्रीत को भी हल्की चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गगनप्रीत को अस्पताल से बीते दिन सोमवार को छुट्टी मिल गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गगनप्रीत के खिलाफ IPC की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना), 125B (जीवन को खतरा पहुंचाना), 105 (हत्या का प्रयास जो हत्या न हो) और 238 (सबूत नष्ट करना या झूठी जानकारी देना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
