Delhi Dengue Cases: दिल्ली में बढ़े डेंगू के मामले, मलेरिया-चिकनगुनिया ने भी बढ़ाई टेंशन

दिल्ली में बढ़े डेंगू-मलेरिया के मामले।
Delhi Dengue-Malaria Cases: राजधानी दिल्ली में डेंगू-मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में डेंगू के मामले 619 तक पहुंच गए हैं। इनमें से 120 नए मामले इसी महीने यानी सितंबर में सामने आए हैं, जबकि पिछले हफ्ते 62 डेंगू के मरीज पाए गए। एमसीडी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के सेंट्रल एरिया में सबसे ज्यादा 67 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली छावनी क्षेत्र में 66 मामले दर्ज किए गए। डेंगू के अलावा मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी तेजी आई है।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में पिछले हफ्ते मलेरिया के 33 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही 13 सितंबर तक दिल्ली में मलेरिया के कुल मरीजों की संख्या 297 पर पहुंच गई है। बता दें कि इस साल मलेरिया के मरीजों की मामलों की संख्या पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा हैं।
चिकनगुनिया के मामले भी बढ़े
दिल्ली में चिकनगुनिया के मामले भी बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में चिकनगुनिया के मामले 46 पहुंच गए हैं। पिछले हफ्ते ही चिकनगुनिया के 4 नए मामले सामने आए थे। एमसीडी के मुताबिक, इस साल सितंबर के महीने में अभी तक दिल्ली में मिलाकर डेंगू के कुल 120 मामले, मलेरिया के 62 और चिकनगुनिया के 9 मामले दर्ज किए गए हैं।
दरअसल, अभी मानसून का सीजन खत्म हो रहा है। शहर में भारी बारिश के बाद डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
सोमवार को हुई समीक्षा बैठक
बता दें कि सोमवार यानी 15 सितंबर को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली-एनसीआर में जनित बीमारियों की रोकथाम की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस बैठक में दिल्ली सरकार के मंत्री पंकज सिंह, नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह मौजूद रहे।
VIDEO | Union Health Minister JP Nadda took a meeting of municipal corporations officials in Delhi-NCR over preparedness to check water-borne diseases such as Dengue, Chikungunya in wake of abundant rainfall in the region in the monsoon season.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2025
Delhi Mayor Raja Iqbal Singh… pic.twitter.com/RexLu9IrDK
बैठक के बाद मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा डेंगू और चिकनगुनिया के मामले नियंत्रण में हैं और एनसीआर के सभी नगर निगम अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमने जन जागरूकता बढ़ाने का फैसला किया है। हमें पानी जमा नहीं होने देना चाहिए और लोगों को इसके पनपने के बारे में जानकारी देनी चाहिए। घबराने की कोई जरूरत नहीं है, सब कुछ नियंत्रण में है।'
