Delhi–Dehradun Expressway: ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून! ट्रायल के लिए खुला 210 KM लंबा एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे ट्रायल रन के लिए खोला गया।
Delhi–Dehradun Expressway: राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब दिल्ली से देहरादून जाने के लिए 6-7 घंटे नहीं, बल्कि सिर्फ ढाई घंटे में सफर पूरा किया जा सकेगा। दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। अभी इसे ट्रायल रन के लिए खोला गया है। रविवार रात को ही एक्सप्रेसवे से बैरिकेडिंग को हटा दिया गया, जिसके बाद वाहनों ने फर्राटा भरना शुरू किया। यह 6 लेन का एक्सप्रेसवे है, जिसकी कुल लंबाई 210 किमी है।
इस एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन अक्टूबर महीने में ही किया जाना था, लेकिन ट्रांसमिशन लाइन की समस्या के चलते इसको 1 महीने से ज्यादा समय तक रोक कर रखा गया था। हालांकि अब इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है।
कितने करोड़ में तैयार हुआ एक्सप्रेसवे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर 2021 को इस एक्सप्रेसवे की शिलान्यास किया था। इसका काम कई चरणों में पूरा किया गया है। इस दौरान पर्यावरण मंजूरी, जमीन अधिग्रहण से लेकर कई तकनीकी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। 210 किली लंबे इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 11,868 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया गया है।
इस एक्सप्रेसवे पर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जैसे कि आपातकालीन सेवाएं, रेस्टोरेंट, और पेट्रोल पंप आदि। बता दें कि दिल्ली से देहरादून की दूरी लगभग 210 किमी है, जिसे तय करने में 6-7 घंटे का समय लग जाता है। इसके लिए वाहन चालक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि अब ये समय काफी कम हो जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से देहरादून का सफर सिर्फ 2.5 घंटे में पूरा किया जा सकता है।
#WATCH | Delhi | Delhi–Saharanpur–Dehradun Expressway opened for trial run today
— ANI (@ANI) December 1, 2025
Once fully operational, the expressway is expected to reduce the Delhi-Dehradun journey from the usual 6-6.5 hours to 2-2.5 hours
A motorcyclist says, "Today it has been opened for a trial run.… pic.twitter.com/0KQjjGT1ee
ट्रैफिक जाम से राहत
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पूरी तरह के खुलने से दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिलेगी। इसको लेकर एक मोटरसाइकिल सवार ने कहा कि आज इसे ट्रायल रन के लिए खोला गया है। यह एक्सप्रेसवे हमारी मदद करेगा, क्योंकि यह हमें ट्रैफिक जाम से बचाएगा। इससे समय की बचत होगी। उसने कहा कि उम्मीद है कि सरकार इसे जल्द ही खोलकर जनता को सौंप देगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी नए साल के मौके पर इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं।
क्या है इसका रूट?
रूट की बात करें, तो यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होता है, जो उत्तराखंड के देहरादून तक जाता है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से बागपत, शामली और सहारनपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता हुआ देहरादून जाता है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे खेकड़ा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा। बता दें कि इस लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण 4 फेज में किया गया है।
इसमें पहला चरण- अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन तक को छह महीने पहले ही पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा, राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र में एशिया का सबसे लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण भी इसी प्रोजेक्ट का ही हिस्सा है। साथ ही इस एक्सप्रेसवे पर जानवरों की सुरक्षा और आवाजाही के लिए 6 अंडरपास भी बनाए गए हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
