Delhi-Dehradun Expressway: नए साल पर पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 2.5 घंटे में पूरा होगा सफर

PM Modi Inauguration of Delhi Dehradun Expressway
X

पीएम मोदी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के उद्घाटन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। नए साल पर पीएम मोदी के हाथों इसका उद्घाटन होने की उम्मीद है।

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के उद्घाटन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इसके शुरू होने के बाद दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी का समय 6 घंटे से कम होकर 2.5 से 3 घंटे पहुंच जाएगा। इससे लोगों को काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। खबर आ रही है कि नए साल पर पीएम मोदी इस नेशनल हाईवे (दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे) का उद्घाटन कर सकते हैं।

बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे 210 किमी लंबी परियोजना है। इसके शुरू होने से दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय 5–6 घंटे से घटाकर मात्र 2.5 से 3 घंटे कर हो जाएगा। इस परियोजना को पूरा होने में 1,868.6 करोड़ की लागत लगी है। ये एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, शामली और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगी।

निर्माण कार्य कब हुआ शुरू

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (NH-709) की नींव 26 फरवरी 2021 को रखी थी। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर 2021 को इसका शिलान्यास किया था। पहले अनुमान था कि इस एक्सप्रेसवे का काम 2024 तक पूरा हो जाएगा। हालांकि 2025 के खत्म होने का समय आ गया है लेकिन अब तक इसका काम पूरा नहीं हो सका है। किसी कारणवश इसका 10 फीसदी काम अभी बाकी है। ये काम जल्दी पूरा हो चुका है।

जल्द पूरा एक्सप्रेस होगा शुरू

बता दें कि इस एक्सप्रेसवे के काफी हिस्सों को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा चुका है। NH-709, जो अक्षरधाम से शुरू होकर सहारनपुर से गुजरते हुए देहरादून तक जा रहा है। इसका काम अब लगभग अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। दिल्ली-सहारनपुर से देहरादून के बीच एलिवेटेड हाईवे (NH-709) बनकर तैयार हो गया है। इसे यात्रियों के लिए शुरू भी कर दिया गया है। हालांकि अभी इसका आधिकारिक उद्घाटन नहीं हुआ है। पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद इसे आधिकारिक रूप से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड निर्धारित की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story