Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने का काउंटडाउन शुरू, तीसरा खंड भी बनकर तैयार, जानें कब होगा उद्घाटन

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने का काउंटडाउन शुरू, तीसरा खंड भी बनकर तैयार, जानें कब होगा उद्घाटन
X
Delhi Dehradun Expressway: 210 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में 13000 करोड़ रुपए की लागत लगाई गई है। जुलाई 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का काम पूरा हो चुका है। सहारनपुर-दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का 41 किलो मीटर लम्बा तीसरा खण्ड भी बनकर तैयार हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन प्रदीप गोसांईं भी इस दिल्ली से देहरादून तक इस एक्सप्रेसवे पर कार से निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने जून के पहले सप्ताह में एक्सप्रेसवे से जुड़ी तैयारियों की जांच की। साथ ही बचे हुए काम को इस महीने के अंत तक पूरे करने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि ये 210 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे 13000 करोड़ की लागत में बना है। इसका काम 4 फेज में हुआ। पहले फेज में अक्षरधाम से बागपत के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक 32 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया। दूसरे फेज में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से सहारनपुर बाईपास लाखनौर तक 118 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का काम पूरा हुआ। तीसरे फेज में लाखनौर से गणेशपुर तक 41 किलोमीटर कंबे खंड पर निर्माण कार्य पूरा कराया गया। चौथे फेज में गणेशपुर से देहरादून के आसारोडी तक 19 किलोमीटर लंबे खंड पर निर्माण कार्य पूरा कराया गया।

वहीं बीते महीने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा भी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का कार से दौरा कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर वाहन चलाने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। इसकी शुरुआत के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसकी शुरुआत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं। जुलाई के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण कर सकते हैं।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने से तीन राज्यों को फायदा होगा। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश और देहरादून के बीच सफर आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। बता दें कि ये एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा। ये दिल्ली के अक्षरधास से शुरू होकर बागपत, शामली और सहारनपुर आदि से होते हुए निकलेगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद दिल्ली, उत्तरप्रदेश और देहरादून में सफर करना आसान होगा। सड़कों पर लगने वाले लंबे जाम से राहत मिलेगी। साथ ही सफर के लिए समय भी कम लगेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story