DDA Flats: डीडीए ने सरकारी कर्मचारियों के लिए लॉन्च की कर्मयोगी हाउसिंग स्कीम, इस डेट से होंगे रजिस्ट्रेशन

Delhi News Hindi
X

डीडीए कर्मयोगी आवास योजना। 

Karmayogi Housing Scheme: डीडीए द्वारा कर्मयोगी हाउसिंग स्कीम को शुरू किया गया है, जिसके लिए 19 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

DDA Karmayogi Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा कर्मयोगी आवास योजना को लॉन्च किया गया है। DDA द्वारा इस योजना के लिए 19 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे। बुकिंग प्रक्रिया 14 जनवरी 2026 से शुरू हो जाएगी, जो 31 मार्च 2026 तक जारी रहेगी। योजना के तहत पहले फेज में नरेला के सेक्टर A1 से A4 पॉकेट 9 में तैयार करीब 1168 फ्लैट के लिए सभी कार्यरत सरकारी कर्मचारी, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी आवेदन कर सकेंगे।

सरकारी कर्मचारियों को फ्लैटों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, इसमें वन बीएचके के 320 फ्लैट, टू बीएचके के 576 फ्लैट और थ्री बीएचके के 272 फ्लैट्स शामिल होंगे। केंद्र सरकार, देश भर के राज्य सरकारों, PSU, नगर निकायों के विभागों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी और सभी तरह केरिटायर सरकारी कर्मचारी आवेदन कर सकेंगे। दिल्ली पुलिस, CISF, CRPF, MCD, दिल्ली सरकार और दूसरे राज्य सरकारों के सभी विभाग के सरकारी वर्कर फ्लैटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

'पहले आओ पहले पाओ के आधार' पर बुकिंग

डीडीए अधिकारियों का कहना है कि कर्मयोगी आवासीय योजना के तहत फ्लैट्ल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया DDA वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। कर्मचारी इन फ्लैटों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुक करेंगे। योजना के तहत नए फ्लैट्स नरेला के पॉकेट 9 में सेक्टर-ए1 से ए4 में बनाए गए हैं, जिनमें 3BHK के HIG फ्लैट, टू BHK के MIG फ्लैट और एक कमरे तक के फ्लैट समेत करीब 1168 फ्लैट शामिल हैं। टू और थ्री बीएचके के फ्लैट्स की कीमत करोड़ों तक हो सकती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story