Delhi Dandiya Night Events: दिल्ली की इन जगहों पर होगी धमाकेदार डांडिया नाइट, जानें टाइमिंग-लोकेशन

दिल्ली में डांडिया नाइट की धूम
Delhi Garba Events 2025: शारदीय नवरात्र आते ही दिल्ली-एनसीआर में गरबा खेलने की तैयारी धूमधाम से शुरू हो जाती है। दिल्ली के डांडिया नाइट इवेंट में लोग ढोल की थाप, डीजे की धुन और झिलमिलाती लाइट्स में डांडिया खेलते हुए त्योहार का आनंद लेते है। दिल्ली में फिलहाल डांडिया नाइट के इवेंट की तैयारी खूब जोर-शोर से चल रही है। त्योहारों का सीजन आते ही दिल्ली की सड़कों और बाजारों में रंग-बिरंगी लाइट्स की रौनक दिखने लग जाती है। चारों तरफ लोगों में उत्साह और खुशी-भरा माहौल होता है।
हर साल लोग गरबा और डांडिया खेलने के लिए नवरात्रि का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि नवरात्रि शुरू होने में सिर्फ कुछ दिन ही बाकी हैं। हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली में डांडिया खेलने के लिए जगह-जगह इवेंट कराए जाएंगे। सितंबर महीने में आने वाली नवरात्रि के दिनों में दिल्ली की कई जगहों पर डांडिया इवेंट का आयोजन होने जा रहा है। यदि आप अपने परिवार और दोस्तों के संग डांडिया खेलने का आनंद लेना चाहते हैं तो दिल्ली की इन जगहों पर जा सकते हैं। देखें पूरी लिस्ट...
भारत दर्शन पार्क
दिल्ली के भारत दर्शन पार्क में 27 और 28 सितंबर को डांडिया नाइट का सबसे बड़ा आयोजन होगा। यह आयोजन सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलेगा। भारत दर्शन पार्क दिल्ली के पंजाबी बाग में स्थित है। यहां पर लोगों के लिए डीजे के साथ-साथ खाने-पीने का भी इंतजाम होगा।
एलिया किचन राजौरी गार्डन
राजौरी गार्डन के एलिया किचन में 28 सितंबर को डांडिया रास का आयोजन किया जाएगा। यह गार्डन मायापुरी मेट्रो स्टेशन से नजदीक है। इसके अंदर जाने के लिए आपको प्रवेश शुल्क एक व्यक्ति के लिए 399 रुपये देना होगा।
एनएसआईसी ग्राउंड
दिल्ली के एनएसआईसी ग्राउंड में भी 27 और 28 सितंबर को डांडिया नाइट का आयोजन होगा। यहां आयोजित डांडिया नाइट में इसके नजदीक में रहने वाले लोग शामिल हो सकते है।
सरिता विहार
दिल्ली के सरिता बिहार में 27-28 सितंबर को शाम के 5 बजे विकास प्राधिकरण ग्राउंड में ढोल बाजे के साथ डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा। इस ग्राउंड में एंट्री फीस 349 रुपये रखी गई है।
पैसिफिक मॉल
टैगोर गार्डन के पैसिफिक मॉल में 26 और 28 सितंबर की रात को डांडिया नाइट का आयोजन होगा। इस मॉल में डांडिया के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए 499 रुपये फीस रखी गई है। यहां डांडिया का आयोजन शाम 6 बजे शुरू होगा।
ड्रामा दिल्ली
ड्रामा दिल्ली में भी डांडिया नाइट 24 और 28 सितंबर को रात के 8 बजे शुरू होगी। जिसके टिकट की कीमत 399 रुपए रखी गई है।
रामलीला ग्राउंड
दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में 20 सितंबर की शाम 7 बजे डांडिया नाइट शुरू होगी। यहां पर एंट्री फीस 299 रुपये होगी। रामलीला ग्राउंड में डीजे की धूम, खाना और फुल मस्ती होगी।
वेगास मॉल द्वारका
वेगास मॉल द्वारका के वेगस मॉल में डांडिया नाइट का आयोजन 30 सितंबर को होगा। इसका टाइम शाम 5 बजे रखा गया है। यहां पर टिकट की कीमत 499 रुपये रखी गई
रक्षा गरबा ग्राउंड
दिल्ली विकास प्राधिकरण के रक्षा गरबा ग्राउंड में 22 सितंबर और 2 अक्टूबर को गरबा नाइट का आयोजन किया जाएगा। यह शाम 7 बजे शुरू होगा। यदि आप इस गरबा नाइट में शामिल होना चाहते है तो आपको उसकी फीस 225 रुपए देनी होगी।
