Delhi: बंद कमरे में मिला 2 नाइजीरियाई नागरिकों का शव, जांच में जुटी पुलिस

Nigerian Nationals Dead Body Found: दिल्ली के डाबरी इलाके में रविवार शाम एक बंद कमरे से 2 नाइजीरियाई नागरिकों के शव संदिग्ध हालत में मिले। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डाबरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान जोसेफ और चिबिटर्न के रूप में हुई है, जो शनिवार रात पार्टी में शामिल होने के लिए डाबरी आए थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, दोनों मृतकों के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा नशा करने की वजह से दोनों की मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
नशे के ओवरडोज से हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों नाइजीरियाई नागरिकों की मौत की वजह नशे का ओवरडोज या फूड पॉइजनिंग बताई जा रही है। शुरुआती जांच में दोनों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। इसके अलावा घटनास्थल से भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे दोनों की मौत के सही कारणों का पता चल सके।
Delhi Police recovered the dead bodies of two Nigerian nationals from a house in Chanakya Place, Dabri area. Bodies have been sent for postmortem. The deceased have been identified as Joseph and Chhibiturn, who used to reside in Burari. Initial investigation reveals they had…
— ANI (@ANI) August 3, 2025
आसपास के लोगों से पूछताछ
डाबरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। क्राइम और फॉरेंसिक की टीमों ने घटनास्थल में सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और आगे की जांच कर रही है। वहां के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
