Cyber Crime: बदले की आग में पूर्व महिला कर्मचारी का बनाया फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट, अश्लील कंटेंट किया शेयर

Delhi Cyber Crime
X

दिल्ली साइबर क्राइम। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Cyber Crime: दिल्ली की साइबर पुलिस ने एक ऐसे क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है, जिसने पुरानी महिला कर्मचारी से बदला लेने के लिए उसे बदनाम करने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उसमें अश्लील कंटेंट डाला।

Cyber Crime: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की साइबर पुलिस ने ऑनलाइन उत्पीड़न और मानहानि से जुड़े एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बिहार के मधुबनी के रहने वाले 37 वर्षीय मोहम्मद साहिद के तौर पर हुई है। आरोप है कि उसने अपनी पूर्व महिला कर्मचारी की पुरानी तस्वीर का गलत इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया। इस इंस्टाग्राम अकाउंट से अश्लील और अपमानजनक कंटेंट शेयर किया गया। ऐसा कर उसने पीड़िता की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।

बता दें कि मामला 23 सितंबर 2025 को सामने आया था। पीड़िता ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी तस्वीर का उपयोग कर नकली प्रोफाइल बनाई और उसे चला भी रहा है। इस आईडी से उसके दोस्तों और फॉलोअर्स को फॉलो रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। साथ ही अभद्र पोस्ट डाली जा रही हैं।

हरियाणा के मानेसर में एक्टिव था अकाउंट

शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि फर्जी अकाउंट हरियाणा के मानेसर से संचालित किया जा रहा था। एसीपी (ऑपरेशंस) विजय पाल सिंह तोमर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक (एसएचओ, साइबर थाना) की देखरेख में आरोपी को पकड़ने की तैयारी शुरू की गई। इस टीम में एसआई प्रियंका, हेड कॉन्स्टेबल रीना कुमारी और हेड कॉन्स्टेबल जयप्रकाश को शामिल किया गया।

आरोपी ने कबूला जुर्म

तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए। 27 अक्टूबर को आरोपी को हरियाणा के आईएमटी मानेसर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पुलिस को वो स्मार्टफोन भी मिला, जिस पर उस महिला की फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी मोहम्मद साहिद ने कबूल किया कि उसने ही ये घिनौना काम किया है। उसने बताया कि महिला पहले उसके छोटे फैक्ट्री यूनिट में कार्यरत थी। महिला ने अपना बकाया वेतन आरोपी से मांगा, तो न देने पर उनके बहीच विवाद हुआ। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए उसने यह आपत्तिजनक कृत्य किया। पुलिस ने फोन चेक किया, तो महिला के आरोप सही पाए गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story