Cyber Crime: बदले की आग में पूर्व महिला कर्मचारी का बनाया फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट, अश्लील कंटेंट किया शेयर

X
दिल्ली साइबर क्राइम। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Cyber Crime: दिल्ली की साइबर पुलिस ने एक ऐसे क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है, जिसने पुरानी महिला कर्मचारी से बदला लेने के लिए उसे बदनाम करने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उसमें अश्लील कंटेंट डाला।
Cyber Crime: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की साइबर पुलिस ने ऑनलाइन उत्पीड़न और मानहानि से जुड़े एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बिहार के मधुबनी के रहने वाले 37 वर्षीय मोहम्मद साहिद के तौर पर हुई है। आरोप है कि उसने अपनी पूर्व महिला कर्मचारी की पुरानी तस्वीर का गलत इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया। इस इंस्टाग्राम अकाउंट से अश्लील और अपमानजनक कंटेंट शेयर किया गया। ऐसा कर उसने पीड़िता की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
