Delhi Cyber Fraud: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में बुजुर्ग महिला को 3 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट... 7 करोड़ रुपये लूटे

Delhi News Hindi
X

दिल्ली में बुजुर्गों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Cyber Fraud Case: दिल्ली में 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

Delhi Cyber Fraud Case: दिल्ली में साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। बीते दिनों भी साउथ दिल्ली से 2 बड़े ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां बुजुर्गों को डराकर, मानसिक दबाव में रखकर उनसे करोड़ों की ठगी की गई थी। साइबर फ्रॉड के ऐसे मामलों को ​डिजिटल अरेस्ट' का नाम दिया है। अब नया मामला दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके से आया जहां, जहां 70 साल की बुजुर्ग महिला को 3 दिन तक '​डिजिटल अरेस्ट' करके उससे 7 करोड़ रुपये ठग लिए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ठगों ने उसे कहा था कि वह एजेंसी के अधिकारी है। इसके बाद आरोपियों ने उसे कहा कि वह किसी गंभीर मामले में शामिल हैं, अगर वह किसी से बात करेंगी तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डर और तनाव में आकर महिला ने आरोपियों के कहने पर 3 अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए।

इस मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर यूनिट ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठगी का पैसा किन खातों में गया, और इसके पीछे कौन सा गिरोह काम कर रहा है। गिरोह ने बुजुर्ग महिला को करीब 3 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा था और 7 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

डॉक्टर दंपति से लूटे 14 करोड़

बता दें कि कुछ दिन पहले भी ग्रेटर कैलाश इलाके से 14 करोड़ रुपये ठगी का मामला सामने आया था। इस मामले में अमेरिका से लौटकर दिल्ली रह रहे डॉक्टर दंपति को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया गया था। साइबर अपराधियों ने ओम तनेजा और इंदिरा तनेजा को कथित तौर पर 24 दिसंबर से 9 जनवरी तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा था। ठगों ने उन्हें झूठे अदालती मामलों और FIR की धमकी दी गई थी। कानूनी कार्रवाई के डर से दंपति ने आरोपियों के कहने पर कई बैंक खातों में 14 करोड़ रुपये जमा कर दिए थे। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में आरोपियों ने ठगी का एक सा तरीका अपनाया है।

मुनिरका में विधवा महिला को बनाया शिकार

साइबर फ्रॉड का एक और मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के पास पहुंच गया। यह मामला दिल्ली के मुनिरका इलाके का है, जहां 76 साल की बुजुर्ग महिला से डिजिटल फ्रॉड किया गया है। पहले यह मामला दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के पास था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दिसंबर 2025 के आदेश के बाद इसे CBI को सौंप दिया गया था। पीड़िता एक विधवा पेंशनभोगी हैं, जिनसे अपराधियों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर 1.64 करोड़ रुपये ठग लिए थे। राजधानी में बढ़ रहे इस तरह के मामलों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story