Cyber Fraud: दिल्ली में सौतेले बेटे ने पिता से की ठगी, खाते से उड़ाए 26 लाख, कैसे खुला राज?

दिल्ली में पिता से ठगी करने वाला सौतेला बेटा गिरफ्तार।
Delhi Cyber Fraud: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे साइबर क्राइम मामले को सुलझाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। राजधानी में एक सौतेले बेटे ने अपने ही पिता को साइबर ठगी के जाल में फंसाया और पैसे ऐंठ लिए। आरोपी बेटे ने अपने पिता के बैंक अकाउंट से 26 लाख से ज्यादा रुपये निकाल लिए। हैरानी का बात यह है कि आरोपी ने खुद अपने पिता के साथ थाने जाकर पुलिस को शिकायत दी थी, जिससे किसी को शक न हो।
हालांकि दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने आरोपी की करतूतों का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित 68 साल के बुजुर्ग आजादपुर मंडी में पार्किंग ऑपरेटर का काम करते थे। अपनी बढ़ती उम्र और तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने अपने बैंक से जुड़े काम बेटे को सौंप देते थे। इसी भरोसे का फायदा उठाकर सौतेले बेटे ने ठगी कर डाली।
कैसे की आरोपी ने ठगी?
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान शिवम शर्मा (25) के रूप में हुई है, जिसने अपने बुजुर्ग पिता से 26.32 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने बताया कि 23 मार्च 2025 में पीड़ित बुजुर्ग अपनी पहली पत्नी के अंतिम संस्कार में गए थे। इसी दौरान आरोपी शिवम ने धोखे से उनका सिम चोरी कर लिया।
इसके बाद आरोपी ने उससे नकली यूपीआई आईडी बनाई। फिर आरोपी ने अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से गोल्ड कॉइन खरीदे। आरोपी ने दीवार पर लगी अलमारी में कपड़े के पैकेट में लपेटकर सोने के सिक्के/बिस्कुट छिपा दिए। पुलिस की टीम जांच के दौरान सोने के सभी सामान बरामद कर लिया है।
6 लाख रुपये कैश निकाले
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पिता के खाते से लगभग 6 लाख रुपये साइबर कैफे संचालकों की मदद से निकाले। आरोपी ने उन्हें 2-10 फीसदी कमीशन दिया। इसके बाद आरोपी शिवम ने सिम कार्ड और मोबाइल फोन नष्ट कर दिए, जिससे कोई सबूत पुलिस के हाथ न लगे। पुलिस की साइबर सेल ने डिजिटल एनालिसिस और मैन्युअल इंटेलिजेंस के जरिए खाते के पूरे ट्रांजेक्शन को ट्रेस किया।
इसके बाद पुलिस ने 25 अक्टूबर, 2025 को आरोपी शिवम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के घर करीब 100 ग्राम सोना बरामद किया गया। इसके अलावा उसके एचडीएफसी खाते से 3 लाख रुपये की रकम फ्रीज की।
ठगी के पीछे क्या वजह?
पुलिस की पूछताछ में ठगी के पीछे की वजह सामने आई थी। जांच में सामने आया कि शिवम अपने पिता से नाराज था, क्योंकि पिता ने अपने पार्किंग का बिजनेस पहली शादी से हुए बेटे को दे दिया था। इसी जलन और गुस्से में आरोपी ने ठगी की साजिश रची।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
