Delhi Cyber Crime: क्रिप्टो करेंसी डील के बहाने बड़ी लूट, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Cyber Crime Accused Arrested
X

क्रिप्टो के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार।

Delhi Cyber Crime: क्रिप्टो करेंसी में डील करके लोगों को अपना शिकार बनाने वाले दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो क्रिप्टोकरेंसी में डील करने के बहाने लोगों को कैश लेकर बुलाते थे। इसके बाद उन्हें चाकू दिखाकर रकम छीन लेते थे। पुलिस को इनके पास से 3 लाख नकद और एक कार बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की टीम 3 सितंबर की रात लगभग 9 बजे ITO पुल के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एक काले रंग की गाड़ी के पास हंगामा होता नजर आया। पुलिस वहां पहुंची और पूछताछ की तो पता चला कि कुछ लोगों ने अमित कुमार और उसके साथी लोकेंद्र और महिपाल को क्रिप्टो खरीदने के नाम पर गाड़ी में बैठाकर नकदी लूट ली।

पीड़ित ने बताया कि वे कुल 5 लाख रुपए लेकर आए थे। लोकेंद्र के 2 लाख रुपए, महिपाल और अमित के डेढ़-डेढ़ लाख रुपए थे। इम्तियाज अली और रंजीत कुमार नाम के दो लोगों ने उन्हें क्रिप्टो में पैसे लगाने के नाम पर बुलाया। इसके बाद उन्होंने कार में पैसे गिनने के नाम पर गाड़ी में बैठाया। गिनती के बहाने पैसे ले लिए और चाकू दिखाकर धमकी दी। जब गाड़ी ITO ब्रिज के पास बढ़ी, तो पीड़ितों ने शोर मचाया।

वहां गश्त कर रही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इम्तियाज अली और रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान आरोपियों के साथ दो अन्य आरोपी भी थे, जो मौके से फरार हो गए। पीड़ितों ने आरोपी इम्तियाज की निशानदेही पर एक काला बैग बरामद किया गया, जिसमें 3 लाख रुपए नकद मिले हैं।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह गैंग क्रिप्टोकरेसी डील के बहाने लोगों को अपना शिकार बनाता था। नकद पैसे लाने वालों को कार में बिठाकर चाकू की नोंक पर पैसे लूट लेता था। ये लोग पीड़ितों को डराने के लिए खुद को साइबर क्राइम पुलिसकर्मी बताकर वारदात को अंजाम देते ते। पुलिस इस मामले में आगे की पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story